Bhopal Crime: मंगनी के बाद फोन पर मंगेतर को बतियाना महंगा पड़

Share

नाराज युवती के भाईयों ने मारपीट करके मंगेतर को चाकू मारा

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) शादी से पहले होने वाली पत्नी से बातें करना उसके मंगेतर को महंगा (Bhopal Knife Attack Case) पड़ गया। दरअसल, युवती से वह बातचीत करता था। लेकिन, युवती के भाईयों को शादी से पहले ऐसा करना ठीक नहीं लगता था। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। आरोपी तीन व्यक्ति हैं जिन्होंने बहन के होने वाले पति को पीटने के अलावा उसको चाकू मारकर लहुलूहान कर दिया।

ऐशबाग थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को  बताया कि घटना 21 मई की दोपहर तीन बजे  जनता क्वार्टर इलाके में हुई। यहां असलम खान (Aslam Khan) पिता रईस उम्र 24 साल रहता है। उसको आरोपी बादाम, आमिर (Amir) और अलफेज ने बुरी तरह से पीटा। उसके सिर पर छुरी मारकर उसको लहुलूहान भी किया गया। असलम खान ने पुलिस को बताया कि करीब 5—6 महीने पहले उसकी मंगनी इल्मा से हुई है। इल्मा आरोपियों की बहन है। मंगनी के बाद वह इल्मा से मोबाइल पर बातचीत करता था। यह बातचीत करना आरोपियों बादाम (Badam), आमिर और अलफेज (Alfez) को नागवारा गुजरता था। जबकि असलम का कहना था कि वह होने वाली पत्नी से बातचीत करता है। लेकिन, आरोपी कहते थे कि यह बातचीत वह शादी के बाद करे। इसी विवाद पर आरोपियों ने हमला करके उसको लहुलूहान कर दिया। पुलिस ने मेडिकल के बाद गुरुवार रात लगभग नौ बजे मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, अयोध्या नगर थाना पुलिस ने रामेश्वर (Rameshwar) पिता कामता प्रसाद उम्र 26 साल की शिकायत पर आरोपी जगत के खिलाफ धमकाते हुए चाकू मारकर लहुलूहान करने का मुकदमा दर्ज किया है। दोनों दोस्त है और शराब पीने के बाद उनमें विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें:   Covid Pandemic Scam: बारह दिन का फर्जी बिल लगाया

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!