Bhopal Crime: पुलिस मुखबिरी के शक में पीटा

Share

जख्मी व्यक्ति लॉक डाउन में लगा रहा है सब्जी की दुकान

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) शहर में इन दिनों लॉक डाउन को लेकर थानों में जमकर मुकदमे (Bhopal Lock Down Case) दर्ज हो रहे है। लोगों को शक अपने आस—पास रहने वालों पर ही जाता है। पुलिस कार्रवाई की खीज से आवेश में आकर लोग आस—पास रहने वालों से बदला (Bhopal Lock Down Revenge Case) ले रहे है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) से सामने आया है। यहां पुलिस मुखबिरी के शक में तीन व्यक्तियों ने सब्जी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को पीट (Bhopal Beaten Case) दिया। इधर, भोपाल पुलिस ने दो अन्य मारपीट (Bhopal Fight Case) के मुकदमे दर्ज किए हैं।

छोला मंदिर थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि भानपुर में रोहित गंगेले (Rohit Gangele) का परिवार रहता है। वह लीलाधर कॉलोनी में सब्जी का ठेला लगाता है। उसके साथ प्रकाश मेहरा (Prakash Mehra), गोलू खटीक और शब्बीर ने मारपीट कर दी। तीनों आरोपियों को शक था कि उन लोगों की मुखबिरी रोहित ने पुलिस से की है। इधर, पिपलानी थाना क्षेत्र के आनंद नगर स्थित शिव नगर निवासी शाहरुख खन (Shahrukh Khan) के साथ विशाल और बाबू ने डंडे से पिटाई कर दी। इस पिटाई में शाहरुख लहुलूहान हो गया। पुलिस हमले के पीछे कारणों का खुलासा नहीं कर सकी है। इसके अलावा गुनगा थाना पुलिस ने उनिदा गांव में रहने वाली सुनीता कुशवाहा (Sunita Kushwah) की शिकायत पर देवर मुकेश, जेठ के बेटे मिथुन और मनीष के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। परिवार के बीच बाडे में पत्थर जमाने को लेकर विवाद हुआ था।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Ujjain Crime News: पीएम सिक्योरिटी चैकिंग के दौरान धराए दो संदिग्ध 
Don`t copy text!