Bhopal News: पार्किंग के विवाद पर जानलेवा हमला

Share

Bhopal News: डंडे से पीटने के पहले आरोपियों ने पीड़ित को पिलाई थी शराब

Bhopal News
थाना कमला नगर—फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) कमला नगर इलाके से मिल रही है। यहां एक युवक के परिजनों ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया है। युवक की हालत डॉक्टरों ने नाजुक बताई है।उसका बाइक पार्क करने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी उसको घर से बुलाकर ले गए थे। फिर उसको डंडे से पीटकर भेज दिया था।
अस्पताल ने दी थी सूचना

शराब पिलाकर किया हमला

कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार हजेला अस्पताल (Hajela Hospital) से एक युवक के बेहोशी की हालत में होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने 26 जून को जख्मी रतन पाटिल पिता दादा पाटिल उम्र 50 साल के बयान दर्ज किए। वह सुदामा नगर इलाके मेें रहता है। उसका विवाद 26 जून की रात को गणेश और भारत (Bharat) ने हमला किया था। गणेश से बाइक पार्क करने को लेकर विवाद हुआ था। थोड़ी देर बाद गणेश (Ganesh) और भारत आए। उसको दोनों ने पहले शराब पिलाई। फिर चित्रगुप्त नगर में दोनों ने उसको सिर पर डंडा मारा। इसके बाद वह घर आकर सो गया। सुबह जब वह नहीं उठा तो भाई गुलाब पाटिल उसको अस्पताल लेकर पहुंचा।

आरोपियों की तलाश जारी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 294/323/307/34 (गाली—गलौज, मारपीट, जानलेवा हमला और एक से अधिक आरोपी) के तहत केस दर्ज कर लिया है। रतन पाटिल (Ratan Patil) को सिर में चोट आने की वजह से उसको आईसीयू में भर्ती किया गया है। उसकी आंख और कनपटी पर भी चोट के निशान है। पुलिस का कहना है कि अभी जख्मी रतन पाटिल के पूरे बयान दर्ज नहीं हो सके है। उसको अभी बातचीत करने में परेशानी हो रही है। इधर, पुलिस आरोपियों का भी पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: थ्री ईएमई सेंटर जवान के साथ धोखाधड़ी

यह भी पढ़ें: देशभर के बलराम पर कोहराम मचाने वाली पार्टियां इन किसानों की समस्याओं पर खामोश आखिर क्यों खामोश है

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!