Bhopal Attempt To Murder: कोरोना से बचाने घर बुलाया लेकिन पति जान का दुश्मन निकला

Share

आधी रात को गर्म तेल करके पत्नी पर फेंका, पत्नी की हालत नाजुक, पति हुआ फरार

Bhopal Attempt To Murder
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) देशभर में कोरोना की दहशत है। इसी दहशत को देखकर पत्नी ने पति को बुलाया। पति शराब के लिए पैसे न देने पर झगड़कर ग्वालियर (Gwalior) चला गया था लेकिन, पत्नी को यह अहसास नहीं था कि वह उसके लिए मुश्किल को बुला रही है। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Hindi News) के जहांगीराबाद इलाके का है। आरोपी पति ने आधी रात को सोते वक्त पत्नी पर खौलता हुआ तेल फेंक (Bhopal Husband Attack Wife) दिया। पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा (Bhopal Attempt To Murder) दर्ज कर लिया है।

जहांगीराबाद थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि घटना भीम नगर इलाके की है। पीड़ित महिला का नाम गीता शाक्या (Geeta Shakya) है, जिसकी उम्र 30 साल है। उसकी शादी 2008 में बंटी शाक्या (Bunty Shakya) से हुई थी। महिला के तीन बच्चे जिसमें एक लड़की और दो लड़के हैं। बंटी मजदूरी का काम करता है। उसको शराब पीने की लत है। परिवार मूलत: ग्वालियर का रहने वाला है। पिछले दिनों गीता की बहन राजकुमारी (Rajkumari) भी आई हुई थी।उसके सामने कुछ दिन पहले पतिपत्नी के बीच विवाद हुआ था। यह विवाद शराब के लिए पैसे न देने पर हुआ था। इस विवाद के बाद बंटी ग्वालियर चला गया था। ग्वालियर जाने से पहले उसकी शिकायत गीता ने जहांगीराबाद थाने में भी की थी। यह खबर पति को लग गई थी और वह गायब हो गया था। जिसको फोन करके गीता ने भोपाल बुलाया। उसका कहना था कि कोरोना की दहशत के बीच उसको कोई नुकसान न पहुंचे इसलिए बुलाया था। लेकिन, उसके मन में रंजिश चल रही थी। गुरुवार सुबह 4 बजे आरोपी बंटी ने तेल गर्म किया। यह खौलता हुआ तेल उसने गहरी नींद में सो रही पत्नी गीता पर फेंक दिया। उसकी चीख—पुकार सुनकर जागी बहन उसको गंभीर हालत में जेपी अस्पताल ले गई। यहां से चिकित्सकों ने उसको गंभीर बताकर हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया। गीता का बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद बंटी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चार दिन में नौकरानी ने दिखाया रंग

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!