Bhopal Crime News: अदालत में राजीनामा के लिए महिला को डाला दबाव

Share

Bhopal Crime News:  नशे में धुत आरोपी ने मचाया था हंगामा

Bhopal Crime News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। नशे में धुत एक व्यक्ति ने जमकर हंगामा किया। वह महिला के घर के सामने हंगामा कर रहा था। उसने महिला के साथ मारपीट भी की। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। इधर, पुलिस ने एक अन्य मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

डेढ़ महीने पहले हुई थी एफआईआर

घटना गौतम नगर स्थित राजगढ़ कॉलोनी की है। पीड़िता राखी शर्मा (Rakhi Sharma) है जो सास और अन्य परिजनों के साथ थाने पहुंची थी। उसने बताया कि वह घर में काम करती है। उसके घर के सामने 3 अक्टूबर की रात को आरोपी आकाश उर्फ अट्ठा (Akash@Athaa) आया। उसने गौतम नगर थाने में डेढ़ महीने पहले भी एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी एफआईआर पर समझौते के लिए आरोपी दबाव बना रहा था। आरोपी वहां से भागते वक्त जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।

पत्थर मारकर किया जख्मी

इधर, गौतम नगर पुलिस ने मनीष वर्मा (Manish Verma) की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। मनीष प्रेम नगर नारियलखेड़ा का रहने वाला है। मनीष कारपेंटर का काम करता है। उसको 4 अक्टूबर को पत्थर मारकर जख्मी ​कर दिया गया था। आरोपी सुभाष है जो उस पर हमला करने से पहले किसी से विवाद करके आया था। पत्थर की चोट सिर पर लगी थी। जिसकी वजह से उसका खून निकल आया था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP PHQ News: पचमढ़ी में दस दिवसीय समर कैम्‍प का आयोजन
Don`t copy text!