Bhopal News: क्लीनिक में युवती से छेड़छाड़ का आरोप

Share

Bhopal News: आयुर्वेद चिकित्सक पर इंजीनियरिंग की छात्रा ने लगाया गंभीर आरोप

भोपाल। क्लीनिक में इलाज कराने गई एक युवती के साथ छेड़छाड़ (Bhopal Molestation News) करने का मामला सामने आया है। आरोप क्लीनिक के ही डॉक्टर पर लगाया है। घटना भोपाल के अशोका गार्डन इलाके की है। पीड़िता इंजीनियरिंग (Engineering Student Molestation Case) का कोर्स कर चुकी है। वह चैकअप के लिए वहां गई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चिकित्सक को नोटिस दे दिया है।

डॉक्टर ने कहा आरोप निराधार

अशोका गार्डन थाना पुलिस के अनुसार 17 अक्टूबर की रात लगभग साढ़े नौ बजे धारा 354 छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना सुंदर नगर स्थित क्लीनिक की है। इस मामले में आरोपी डॉक्टर अखिलेश पवार (Akhilesh Pawar) है। शिकायत 21 वर्षीय युवती ने दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि वह क्लीनिक पर गई थी। तब आरोपी ने उसको चैकअप करते वक्त गलत तरीके से स्पर्श किया। पीड़ित इंजीनियरिंग की छात्रा है। इससे पहले भी वह एक बार क्लीनिक (BHMS Doctor Molestation Case) में जा चुकी थी। पीड़िता प्रायवेट नौकरी करती है। इस मामले में डॉक्टर का कहना था कि पीड़िता मुंह में छाले और सूजन की शिकायत लेकर आई थी। इसलिए पेट में स्पर्श किया था। उसकी मंशा गलत नहीं थी। आरोपी डॉक्टर शादीशुदा है जिसने युवती के आरोपों को निराधार बताया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: करंट से झुलसकर बालक की मौत
Don`t copy text!