Bhopal News: भेल सोसायटी के कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर

Share

Bhopal News: चैक लेकर बाउंस कराने की धमकी, मांग रहा था उधारी की ज्यादा रकम

Bhopal News
थाना पिपलानी, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में सूदखोरी के खिलाफ अभियान चल रहा है। इसी अभियान के तहत एक महिला ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत (Usury Case) की थी। जिसके आवेदन पर पिपलानी थाना पुलिस ने ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया है। मामला चेक बाउंस से जुड़ा है जिसकी जानकारी पुलिस को भी है।

मामले की जांच की जा रही है

पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 04 जनवरी की शाम लगभग साढ़े सात बजे 12/22 धारा 384 (ब्लैकमेलिंग) का मामला दर्ज किया है। जिसकी शिकायत आनंद नगर स्थित नया शिव नगर निवासी गीता वर्मा पति बद्री लाल वर्मा उम्र 35 साल ने दर्ज कराई है। पीड़िता टिफिन सेंटर में नौकरी करती है। गीता वर्मा (Geeta Verma) का आरोप है कि उसको अजय रैकवार (Ajay Rekwar) ब्लैकमेल कर रहा था। वह भेल सोसायटी में ठेके में नौकरी करता है। गीता वर्मा के पति ने डेढ़ लाख रुपए लिए थे। जिसमें से वह 60 हजार रुपए दे चुके थे। बाकी रकम के बदले चैक दी थी। यह चेक आरोपी ने बाउंस करा दिया था। जिसके बाद गीता वर्मा ने सीएम हेल्प लाइन में इस बात की शिकायत कर दी थी। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!