Bhopal News: परिवार के साथ गए हुए थे तिरुपति, सोने—चांदी के जेवरात नगदी समेत हजारों रुपए का माल चोरी
भोपाल। जवाहर लाल नेहरू स्कूल के वाइस प्रिंसिपल के सूने घर का ताला चोरों ने तोड़ दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र में हुई है। घटना के वक्त उनका पूरा परिवार तिरुपति मंदिर दर्शन करने गया हुआ था। पुलिस ने चोरी गए सामान की कीमत अभी नहीं बताई है।
यह माल गया हुआ है चोरी
पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार तिरुपति गए परिवार के सूने घर में ताला तोड़कर चोरी की वारदात हुई है। जिसकी शिकायत एम्पल अप्पन (Ample Appan) पिता पी.पिल्लई उम्र 56 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वह पिपलानी स्थित निजामुद्दीन कॉलोनी (Nizamuddin Colony) में रहते है। वह जवाहर लाल नेहरू स्कूल (Jawahar Lal Nehru School) में वाइस प्रिंसिपल है। यह स्कूल भेल (BHEL) से संबंद्ध है और राजधानी का चर्चित स्कूल है। वे घर में ताला लगाकर 30 मई को तिरुपति गए हुए थे। वहां से परिवार 4 जून को वापस आया था। उन्हें घर का ताला टूटा मिला और अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा था। घर की अलमारी का ताला टूटा हुआ था। इसके अलावा उसमें रखे सोने—चांदी के जेवरात नहीं थे। पुलिस ने चोरी गए जेवरातों की जानकारी नहीं दी। हालांकि उसका दावा है कि चोरी गए सामान की कीमत पचास हजार रूपए है। पुलिस ने 454/24 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।