Bhopal Cyber Crime: खाता बंद करने का मैसेज आया, कॉल किया तो 50 हजार गायब

Share

Bhopal Cyber Crime: भेल से रिटायर्ड एक व्यक्ति के मोबाइल पर जालसाज ने बैंक खाता बंद करने की भेजी थी झूठी जानकारी

Bhopal Cyber Crime
भेल भोपाल

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज सायबर फ्रॉड (Bhopal Cyber Crime) से जुड़ी है। पीड़ित भेल से रिटायर्ड एक कर्मचारी है। उसके पास एक मैसेज आया था। जिसमें बताया गया था कि चौबीस घंटे में उनका खाता बंद हो जाएगा। उसमें एक नंबर भी था। जिसमें उन्होंने कॉल लगाया तो उनके खाते से 50 हजार रुपए निकल गए।

कस्टमर केयर बनकर की बातचीत

पिपलानी थाना पुलिस ने रवि प्रताप सिंह पिता स्वर्गीय जर्नादन सिंह उम्र 78 साल की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। वे जेके रोड स्थित छत्रसाल नगर फेज—1 में रहते हैं। उन्होंने बताया कि घटना 10 जून की है। उनके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज खाता बंद होने का था। जिसमें कस्टमर केयर का नंबर भी दिया हुआ था। उसमें फोन लगाया तो विनोद चौहान (Vinod Chouhan) नाम बताकर एक व्यक्ति ने रवि प्रताप सिंह (Ravi Pratap Singh) से बातचीत की। उसने यकीन दिलाया कि वह खाता बंद नहीं होने देगा। उसने एक 6 अंकों का कोड भेजा। उसके नंबर को उसने मांगा। यह बताते ही उनके खाते से 50 हजार रुपए निकल गए। बैंक में पहुंचने पर पता चला कि रकम कोटक महिंद्रा बैंक के एक खाते में ट्रांसफर की गई।

यह भी पढ़ें: किन्नर ने धार्मिक स्थल पर इस तरह का वीडियो बनाकर पुराने भोपाल में मचा दी थी अफरा—तफरी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आबकारी अमले पर पथराव
Don`t copy text!