Bhopal Gang Rape: भेल के दो कर्मचारियों ने किया गैंगरेप

Share

ब्यॉयफ्रेंड के साथ खंडहर के नजदीक मिल रही युवती के साथ हुई सनसनीखेज घटना, युवती के अश्लील फोटो खींचकर उसको ब्लैकमेल भी किया

Bhopal Gang Rape
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Gang Rape) की राजधानी भोपाल (Bhopal Gang Rape) के गोविंदपुरा इलाके (Govinpura Gang Rape) में भेल के दो कर्मचारियों ने एक युवती के साथ गैंगरेप किया। घटना के वक्त युवती अपने ब्यॉयफ्रेंड से मुलाकात कर रही थी। आरोपियों ने युवती की अश्लील तस्वीर (Porn pic) भी खींच ली थी। जिसको वायरल करने की आरोपियों ने धमकी दी थी। आरोपी भेल के पुराने जर्जर हो चुके मकानों की निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। लेकिन उनकी आधिकारिक गिरफ्तारी नहीं दिखाई गई है।

पुलिस के अनुसार गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती के साथ दो आरोपियों ने गैंग रेप किया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया की वह उसके दोस्त के साथ किसी काम से घटना वाली सुबह 8.30 बजे निकली थी। तभी अचानक भेल इलाके के पास पहुंचकर उन्हें आरोपी रामबाबू सूर्यवंशी (Rambabu Suryanshi) 35 साल और राकेश राजपूत (Rakesh Rajput) 45 साल मिले थे। आरोपी रामबाबू बीएचईएल में गार्ड (BHEL Guard) की नौकरी करता है। वहीं आरोपी राकेश ठेकेदारी का काम करता है। युवती और उसके दोस्त को दोनों आरोपियों ने घटनास्थल पर रोक लिया था। जिसके बाद आरोपी भेल के खंडहरनुमा मकान में ले गए। आरोपियों ने पीड़िता के साथ बारी—बारी बलात्कार (BHEL Employee Gang Rape Case) किया। जिसके बाद आरोपियों ने अश्लील फोटो भी खींच लिए थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को फोटो दिखाते हुए कहा था कि वह उसे घर से पैंसे लाकर दे नहीं तो वह उसको वायरल कर देगें। यह बोलकर पीड़िता और उसके दोस्त को आरोपियों ने छोड़ दिया था। पीड़िता उसके दोस्त के साथ गोविंदपुरा थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया। जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दहेज में मांगे दो लाख रुपए 

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!