Bhopal Rape Case: भेल में करती है काम, पुलिस ने दर्ज किया बलात्कार का मुकदमा
भोपाल। भेल की महिला कर्मचारी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की है। महिला के साथ कई बार बलात्कार हुआ है। जिस व्यक्ति ने यह घटना की है उससे मुलाकात जिम में हुई थी। पुलिस ने बलात्कार के अलावा एट्रो सिटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिम में ऐसे हुई दोस्ती
बिलखिरिया थाना प्रभारी लोकेंद्र ठाकुर ने बताया 37 वर्षीय महिला थाना क्षेत्र में रहती है। पीड़िता ने गुरूवार शाम चार बजे आरोपी अविनेष पाण्डे के खिलाफ बलात्कार के अलावा एट्रो सिटी एक्ट की एफआईआर दर्ज कराई हैं। पीड़िता भेल दफ्तर में नौकरी करती है। वह जिम जाती थी जहां एक साल पहले अक्टूबर में उसकी दोस्ती आरोपी अविनेष पाण्डे से हुई थी। अविनेष भी उसी जिम में आता था। आरोपी की पटेल नगर में बैट्री की दुकान है। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। उसका फायदा उठाकर आरोपी ने पीड़िता को उसके घर पटेल नगर बुलाया था। जहां आरोपी ने प्यार का इजहार करते हुई पीड़िता के साथ पहली बार बलात्कार किया था।
मंगनी की लगी भनक
थाना प्रभारी ने बताया आरोपी मौका मिलने पर पीड़िता के साथ पिछले एक साल से संबंध बनाता आ रहा था। इसी बीच एक महीने पहले पीड़िता को आरोपी की शादी दूसरी युवती से होने की भनक लग गई थी। उस युवती से आरोपी की मंगनी की बात चल रही थी। पीड़िता ने जब आरोपी से इस बारे में बात की तो वह आना—कानी करके बात टालने लगा। पीड़िता ने आरोपी से शादी की जिद की। लेकिन, आरोपी बात से मुकर गया। उसका कहना था कि वह उसकी जाति से मेल नहीं खाती। इसलिए दोनों के रिश्ते नहीं बन सकते।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।