Bhopal News: चैक में भरी थी 7 लाख रुपए की रकम, मैनेजर ने शक होने पर किसान को बैंक बुलाया
भोपाल। किसान का खाता खाली करने की योजना थी। यह योजना बैंक मैनेजर की सूझबूझ के चलते कामयाब नहीं हो सकी। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के पिपलानी थाना क्षेत्र का है। बैंक मैनेजर ने जिस किसान का खाता था उसको बुला लिया था। पुलिस ने इस मामले में जालसाजी (Bhopal Fraud News) का प्रकरण दर्ज किया हैं। बैतूल निवासी एक संदेही को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि इस बात को पुलिस के अफसर कपोल कल्पना बता रहे हैं।
यह है वह संदेही जिसकी तलाश की जा रही है
पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 13 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे 1268/21 धारा 420/419/467/468 (जालसाजी, कूटरचित दस्तावेज का इस्तेमाल, दस्तावेजों की कूटरचना) का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत दीनदयाल लोधी पिता तुलसीराम लोधी उम्र 52 साल ने दर्ज कराई है। वह छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित दामखेड़ा इलाके में रहता है। उसका भारतीय स्टेट बैंक सोनागिरी शाखा में खाता है। दीनदयाल लोधी (Deendayal Lodhi) का चैक लेकर एक व्यक्ति बैंक में पहुंचा था। चैक में 7 लाख रुपए की रकम भरी हुई थी। जिसे देखकर बैंक मैनेजर थोड़ा परेशान हो गया। उसने दीनदयाल लोधी के संबंध में पूछताद भी की। जिसके जवाब मिलने के बाद यकीन हो गया था कि वह फर्जी व्यक्ति है। इस कारण बैंक मैनेजर ने किसान दीनदयाल लोधी (Farmer Cheating News) को खबर कर दी। मामले की जांच एसआई आरएन चौहान (SI RN Chouhan) कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जब किसान वहां पहुंचा तो जालसाज बैंक से जा चुका था। आरोपी के संबंध में पुलिस के पास सीसीटीवी फुटैज है। इधर, सूत्रों ने बताया कि संदेही का नाम राहुल बारस्कर (Rahul Barskar) है। उसकी गिरफ्तारी अभी नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।