Bhopal News: आरोपियों में अधिकांश के खिलाफ थाने में दर्ज है पहले से कई मुकदमे, प्रकरण दर्ज
भोपाल। रंजिश के चलते निगरानी बदमाशों ने हमला कर दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक पुलिस नहीं कर सकी है। खबर है कि बदमाश कुछ दिन पहले भी पुलिस के साथ झूमाझटकी कर चुके हैं।
चल रही थी पुरानी रंजिश
कोतवाली (Kotwali) थाना पुलिस के अनुसार करण गौहर (KaranGauhar) पुत्र गरीबदास गौहर उम्र 30 साल इतवारा (Itwara) इलाके में रहता है। वह 12 जनवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे चाय पीने जा रहा था। तभी उसे तलैया (Tallaiya) इलाके के बदमाश कुंदन सौदा (Kundan Sauda) , निखिल सौदा Nikhil Sauda, रितिक सौदा (Ritik Sauda) और मुकल मिले थे। आरोपियों ने घेरकर उस पर हमला कर दिया। इस दौरान किसी तरह से करण गौहर मौका पाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने बताया करण गौहर ने कुछ साल पहले कुंदन के लड़के को चाकू मार दिया था। यह मामला तलैया थाने में दर्ज हुआ था। उस समय पुलिस ने करण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। करण को उस मामले में सजा भी हुई थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तभी से रंजिश चल रही है। पुलिस के मुताबिक हमलावर कुंदन सौदा के खिलाफ पहले से 19 अपराध दर्ज है। इसी तरह रितिक सौदा के खिलाफ पांच तो निखिल सौदा के खिलाफ एक दर्जन प्रकरण दर्ज है। यह सभी आरोपी तलैया इलाके के आदतन बदमाश हैं। बताया जाता है कि आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण भी मिला हुआ है। आरोपियों के यहां कुछ दिन पहले तलैया पुलिस गांजा बरामद करने गई थी। लेकिन विरोध के कारण पुलिस को वापस लौटना पड़ा था। उस समय पुलिस के साथ जमकर अभद्रता की गई थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।