Bhopal News: खाना खत्म हो गया था इसके बावजूद रंगदारी दिखाकर पैक करने बोल रहे थे आरोपी, घटना का वीडियो भी हुआ वायरल
भोपाल। रेस्टोरेंट संचालक को पीटकर उसे जख्मी कर दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
एक व्यक्ति का नाम पता चला बाकी की तलाश
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार राकेश सिंह रघुवंशी (Rakesh Singh Raghuvanshi) पिता दिलीप रघुवंशी उम्र 46 यहां चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) के स्टाफ क्वार्टर में रहते हैं। परिवार मूलत: विदिशा (Vidisha) जिले का रहने वाला है। राकेश रघुवंशी की पत्नी चिरायु अस्पताल में जॉब करती है। वे कोहफिजा स्थित दाता कालोनी (Data Colonu) के पास बावरची रेस्टोरेंट (Bawarchi Restaurant) चलाते हैं। उनके रेस्टोरेंट में 23—24 जनवरी की दरमियानी रात एक आरोपी विकास तिवारी (Vikas Tiwari) आया। उसने खाने के बारे में पूछा तो राकेश सिंह रघुवंशी ने मना कर दिया। उन्होंने भोजन खत्म हो गया है। इसके बाद वह कुछ देर बाद वापस लौटा। उसके साथ तीन अन्य साथी भी थे। आरोपियों ने रेस्टोंरेट का शटर उठाकर उससे गाली—गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने हाथ—मुक्कों से पीटना शुरु कर दिया। यह पूरा वाक्या दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। मामले की जांच एएसआई शोभाराम शर्मा (ASI Shobha Ram Sharma) कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 51/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।