Rajgarh BOI ATM Robbery: बीओआई का एटीएम काटकर 15 लाख लूटे

Share

Rajgarh BOI ATM Robbery: कार में सवार पांच बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, नहीं लगा लुटेरों का सुराग

Rajgarh BOI ATM Robbery
सांकेतिक चित्र

राजगढ़। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे राजगढ़ (Rajgarh BOI ATM Robbery) जिले में पांच बदमाशों ने एटीएम लूट लिया। बदमाश कार में सवार होकर वारदात करने आए थे। एटीएम में किसी तरह का गार्ड भी तैनात नहीं था। इसलिए पुलिस को शक है कि वारदात से पहले बदमाशों ने बकायदा इलाके में रैकी की थी। पुलिस लुटेरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही है। बदमाश करीब 15 लाख 33 हजार रुपए ले गए हैं।

पुराने बदमाशों से हो रही पूछताछ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले की शिकायत बीओआई के एरिया मैनेजर जगमोहन मीणा ने दर्ज कराई है। घटना माचलपुर इलाके में हुई है। यह वारदात गुरुवार—शुक्रवार की दरमियानी रात लगभग तीन बजे अंजाम दी गई। जिस मशीन को निशाना बनाया गया है उसमें कुछ दिन पहले ही 17 लाख रुपए लोड किए थे। खबर है कि लुटेरे शहर छोड़कर फरार हुए हैं। जिनकी कार के संबंध में दूसरे जिलों को जानकारी दे दी गई है। पुलिस को शक है कि इस वारदात में स्थानीय बदमाशों की भी भूमिका है। इसलिए एटीएम में वारदात करने वाले पुराने बदमाशों से भी पूछताछ की जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case : सगाई, गर्भपात के बाद दूसरी शादी
Don`t copy text!