Bank Manager Rape Case: पति को अपने अत्याचार की कहानी बताकर बिलख पड़ी महिला

Share

दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ सुराग के नाम पर धुंधली सीसीटीवी फुटेज, चार दर्जन से पूछताछ करने का दावा

Bank Manager Rape Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्य प्रदेश में हर घर कोरोना की दहशत और उसके प्रभाव को सोच—सोचकर विचलित हो रहा है। लेकिन, एक अधेड़ महिला जो उसके साथ हुई शर्मनाक (Bhopal Blind Women Rape Case) पलों को सोच—सोचकर बिलख पड़ती है। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। यहां दो दिन पहले नेत्रहीन महिला से धमकाकर एक व्यक्ति ने ज्यादती और कुकर्म (Bhopal Divyang Women Rape Case) किया था। आरोपी की चंगुल में महिला करीब दो घंटे रही थी। तब तक वह उसको नोंचता और खरोचता (Bhopal Brutal Rape Case) रहा था। यह सारी बात बताकर महिला अपने पति से लिपटकर रो पड़ती है। जिस महिला के साथ यह दरिंदगी हुई थी वह एक बैंक में मैनेजर है। जिसके पति को पुलिस की मदद से राजस्थान से भोपाल लाया गया।

शाहपुरा इलाके में स्थित गुलमोहर की यह घटना जिसने भी सुनी वह हैरान रह गया। बदमाश बालकनी के रास्ते शुक्रवार—शनिवार की दरमियानी रात लगभग 3 बजे घर में घुसा था। पीड़ित महिला का पति लॉक डाउन की वजह से राजस्थान में फंसा था। इसलिए महिला यहां अकेली रहती थी। इस घटना को दो दिन बीत चुका है। पुलिस के पास सुराग के नाम पर सीसीटीवी कैमरे में कैद धुंधली तस्वीरे है। पुलिस अफसरों का दावा है कि इस मामले में वह करीब चार दर्जन संदेहियों से पूछताछ कर चुकी है। आरोपी वारदात के बाद महिला को बाहर से सटकनी लगाकर भाग गया था। जाने से पहले वह महिला को मोबाइल भी ले गया था। ताकि वह किसी व्यक्ति को घटना की सूचना न दे सके।

यह भी पढ़ें:   MP BJP News: भाजपा में संगोष्ठी के जरिए जान फूंकने की योजना

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!