अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाशों को दबोचा तीन अन्य की अभी भी तलाश, एक ही रात में तीन एटीएम काटकर उड़ा लिए थे 67 लाख रुपए, एटीएम काटकर लूटी रकम बरामद होना अभी बाकी
छिंदवाड़ा। आपको सुनकर हैरानी होगी लेकिन यह सच है। छिंदवाड़ा (Chhindwara Crime) में 19 दिन पहले एक ही रात में तीन एटीएम काटकर बदमाश 67 लाख रुपए ले गए थे। इन वारदातों में शामिल बदमाश हरियाणा से आए थे। यहां वारदात करने से पहले उन्होंने सूरत में घटना की थी।
क्या है मामला
एक रात में ही हुई तीन एटीएम (Chhindwara Crime) काटने की घटना की रिपोर्ट आईजी जबलपुर रेंज विवेक शर्मा तक पहुंची थी। उन्होंने छिंदवाड़ा एसपी मनोज कुमार राय को विशेष टीम बनाकर पतारसी के लिए आदेश दिए थे। घटना इस प्रकार है कि जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में तीन एटीएम काटकर बदमाश 67 लाख रुपए ले गए थे। एक ही थाने को टारगेट करके की गई घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग सवाल खड़े कर रहे थे। नतीजतन आधा दर्जन से अधिक अफसरों की निगरानी में एक दर्जन से अधिक टीमें बनाकर बदमाशों का पता लगाने में जुट गई।
काले स्प्रे के कारण पकड़ाए
बदमाश वारदात करने के बाद सीसीटीवी फुटैज में काला स्प्रे मारकर गए थे। इस कारण चेहरे पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती थे। इस कारण (Chhindwara Crime) घटना दिनांक से पहले की फुटेज हासिल की गई। इसी बीच छिंदवाड़ा में हुई वारदात सूरत में हुई घटना से मेल खाती नजर आई। लेकिन, एक ही दिन में दो जगहों पर वारदात। यह संभव नहीं था। शक गया स्थानीय बदमाशों पर जिनकी गतिविधियों को खंगाला गया। इसी दौरान छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव इलाके में रहने वाला रवि बेलवंशी जिसकी उम्र 24 साल है वह कार से आता—जाता कैमरे में कैद हुआ। उसे हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ हुई तो पूरा मामला खुल गया।
अब आगे क्या
आरोपियों की गिरफ्तारी महाराष्ट्र, राजस्थान से की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में रवि बेलवंशी के अलावा हरियाणा के नूह जिला निवासी वसीम खान, पलवल निवासी साकिब मेवाती और भरतपुर के ताहिर खान है। आरोपियों की उम्र 20 से 24 साल के बीच है। आरोपियों के कब्जे से हरियाणा नंबर की दो कार, एक रवि बेलवंशी की कार, गैस सिलेंडर, कटर मशीन, छह मोबाइल जब्त किए गए। हरियाणा नंबर की एक कार को सूरत पुलिस ने बरामद किया है।
वारदात में कई अन्य शामिल
इस (Chhindwara Crime) वारदात में अभी चार नामों का खुलासा किया गया है। पुलिस का दावा है कि रवि बेलवंशी हरियाणा की वसीम खान गैंग से पहले ही वाकिफ था। उसने ही गिरोह को बुलाकर वारदात कराई और उन्हें पनाह दी। वारदात वाले दिन साकिब और ताहिर रैकी करने रवि के साथ गए थे। जबकि जिस दिन वारदात हुई उसी वसीम अपने तीन अन्य साथियों के साथ छिंदवाड़ा आया। वारदात करने के बाद यह सभी फरार हो गए थे। अभी आरोपियों के कब्जे से 67 लाख रुपए की रकम बरामद होना बाकी है। यह जानकारी देते हुए एएसपी शशांक गर्ग ने बताया कि आरोपी रिमांड पर चल रहे हैं। जिनसे इस संबंध में पूछताछ चल रही है। आरोपियों के पकड़ाने की जानकारी सूरत पुलिस से भी साझा की गई है।