Bhopal Cyber Fraud: : गरीब बस्तियों के लोग होते थे निशाने पर

Share

Bhopal Cyber Fraud: सायबर गिरोह को खाता किराए पर देने वाले आरोपियों ने कबूला अपना गुनाह, कई अन्य की तलाश में जुटी पुलिस

Bhopal Cyber Fraud
सायबर क्राइम से संबंधित साभार लिया गया सांकेतिक चित्र

भोपाल। टैक्स भरने समेत अन्य सरकारी कार्यप्रणाली के लिए काम करने वाले गिरोह बस्तियों में रहने वाले लोगों के दस्तावेजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। गरीब लोगों को लालच देकर उनके नाम पर खाते खोलकर ऐसा किया जा रहा है। इस तरह का एक गिरोह पूर्व में अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में बेनकाब हुआ था। अब दूसरा गिरोह कोलार रोड (Bhopal Cyber Fraud) थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इस गिरोह से जुड़े तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक महिला भी शामिल हैं।

आरोपियों से यह सामान मिला है

पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि अभी तीन माह में बेचे गए दो बैंक खातों (Bank Account) में करीब पांच करोड़ छप्पन लाख रुपए का लेनदेन हो चुका है। इस भारी भरकम लेनदेन के कारण ही बैंक ने पुलिस को आगाह कर दिया था। इसी सूचना के आधार पर राहुल श्रीवास्तव उर्फ बबलू श्रीवास्तव (Rahul Shrivastav@Bablu Shrivastav) पिता शांति स्वरूप श्रीवास्तव उम्र 42 साल को हिरासत में लिया गया। वह कोलार रोड (Kolar Road)  स्थित चिनार सेवन माइल कॉलोनी (Chinar Seven Mile Colony) में रहता है। राहुल श्रीवास्तव उर्फ बबलू श्रीवास्तव मूलत: थाना रोड बेड़न जिला सिंगरोली (Singrauli) का रहने वाला है। दूसरा आरोपी नितिश शुक्ला (Nitin Shukla) पिता दयाशंकर शुक्ला उम्र 26 साल है। वह बागसेवनिया (Bagsewania) थाना क्षेत्र स्थित गुरू घासीदास मंदिर के सामने छत्तीसगढ़ी कॉलोनी में रहता है। नीतिश शुक्ला मूलत: सीहोर (Sehore)  जिले के बुदनी में रहता है। पुलिस ने तीसरे आरोपी निकिता प्रजापति (Nikita Prajapati) पिता निमंतराम प्रजापति उम्र 23 साल को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से तीन कार्ड स्वाईप मशीन, मशीन रोल पेपर, 7 मोबाईल फोन, 34 क्रेडिट और डेबिट कार्ड, 20 चैक, 24 चैकबुक, 8 पासबुक, सिम रैपर, 77 सिम कार्ड, 2 डायरी,1कापी, 12 एटीएम पिन रैपर,1 लेपटाप, 2 वायफाय राऊटर और 8 लाख रूपये नगद बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर से मांगी रंगदारी 

तीन महीने पहले खोला खाता बंद कराने पहुंचा तो हुआ शक

पुलिस को इस संबंध में जानकारी 19 दिसंबर को मंदाकिनी में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) के ब्रांच से मिली थी। यह जानकारी कोलार रोड थाना पुलिस को बकायदा ईमेल के जरिए मिली थी। बैंक ने बताया कि खाता धारक राहुल श्रीवास्तव उनकी बैंक में खाता बंद करने आया है। उसके नाम पर बैंक में दो खाते हैं। इन्हें करीब तीन महीने पहले ही खोला गया था इस खाते (Bhopal Cyber Fraud) में करीब तीन करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। एक बैंक खाता 3 सितंबर को खोला गया था। इसी तरह से एक अन्य बैंक खाता भी उसे उसने पूछताछ में बताया। उसने बताया कि इस खाते को उसने केलकच्छ उदयपुरा रायसेन (Raisen) निवासी घनश्याम सिंगरोल को 45 हजार रुपए में बेचा था। इस बीच राहुल और उसकी पत्नी प्रीति के नाम से दो अन्य खाते आन लाइन खोले गए हैं। इस बारे में राहुल का कहना था कि यह खाते घनश्याम के दस्तावेज लगाकर फर्जी तरीके से खोले गए होंगे।

कई अन्य लोगों की तलाश अभी भी जारी

खाता खरीदने वाले घनश्याम सिंगरोल (Ghanshyam Singraul) से निकिता प्रजापति और नितेश ने परिचय कराया था। इसके बाद घनश्याम ने उसे कमीशन का लालच देकर खाता खुलवाया और खाते का संचालन शुरु कर दिया। लालच में आकर राहुल ने अपने दस्तावेज निकिता और नितिश को दे दिए थे। इसका फायदा उठाते हुए तीनों आरोपियों ने मिलकर राहुल की पत्नी के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कराए। फिर उसके नाम पर भी एक करंट खाता खोला गया। इस बात की जानकारी राहुल को नहीं थी। यह खाता सिद्दी इंटर प्राइजेज (Siddhi Enterprises) नाम से खोला गया था। यह जानकारी सामने आने के बाद घनश्याम, नितिश शुक्ला और निकिता के नाम पर अलग से एक मामला दर्ज किया गया है। एनके इंटरप्राइजेस (NK Enterprises) की आड़ में पेनकार्ड, गुमास्ता, खाद्य लायसेंस बनवाने के अलावा आईटीआर और जीएसटी भरने का भी काम किया जाता था। नितिश ने दो अन्य लोगों को भी खाते बेचेने की जानकारी दी है। यह खाते सुनील कुमार काकोड़िया (Sunil Kumar Kakodiya) और निखिल नामक युवक को बेचा था। पुलिस अब इन दोनों की भी तलाश कर रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि करीब दो सौ खातों को बेचा गया है। इसके लिए इन लोगों के निशाने पर गरीब और मजदूर वर्ग के लोग अधिक निशाने पर रहते थे। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हमीदिया की जूनियर डॉक्टर छेड़छाड़ से हुई परेशान

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!