Bhopal News: सात महीने के भीतर एक ही दुकान में तीन बार चोरी, दो बार माल बटोरने में कामयाब हुए, एक मामले को थाना प्रभारी ने दबा दिया, अब हुई चोरी के प्रयास का मामला दर्ज
भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में कई थानों में मामले लटकाए जाते हैं। यह बात हम यूं ही नहीं कर रहे। ताजा घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। यहां एक स्टील कारोबारी की दुकान में पिछले सात महीने में चोरों ने तीन बार धावा बोला। एक बार हुई चोरी का मामला तो पुलिस ने ही दर्ज नहीं किया। अब फिर उसकी दुकान में चोरी का प्रयास किया गया। स्टील कारोबारी और चोरों के बीच इस गहरे तिलिस्म का पता पुलिस को लगाने की फुर्सत ही नहीं हैं।
मीडिया से बोले तो खैर नहीं इसलिए कारोबारी खामोश
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ई-3 अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) निवासी आर्यन माखिजा (Aryan Makhija) की बाबर्ची ढावा के सामने गोल्डन स्टील (Golden Steel) नाम से दुकान है। दो दिन पहले उनकी दुकान में चोरों ने चोरी का प्रयास किया है। यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। इस मामले में अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। इसके पहले उनके यहां 27-28 सितंबर की दरमियानी रात दो लाख रुपए नकद और तीन चैक चोरी हो गए थे। इस वारदात को चोरों ने छत पर चढ़कर शेड काटकर अंजाम दिया। इसके पूर्व पहली बार उनकी दुकान पर चोरों ने आठ मई को पहली बार वारदात को अंजाम दिया था। तब चोर उनकी दुकान के पिछले हिस्से का शेड काटकर 6 लाख रुपए नकद चुरा ले गए थे। यह वारदात भी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। लेकिन, पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त से की गई थी। पुलिस आयुक्त की फटकार के बाद मामले में एफआईआर 11 मई को दर्ज हुई थी। वारदात पर अब तक पुलिस ने शिकायत के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया है। आर्यन की दुकान पर लगातार हो रही वारदातों के बाद भी पुलिस अब तक चोरों को पकड़कर वारदात का खुलासा नहीं कर सकी है। इसकी वजह से माना जा रहा है कि एक ही गिरोह हैं जो लगातार उनकी दुकान को निशाना बना रहा है। थाना प्रभारी इस कारोबारी की मीडिया रिपोर्ट के चलते उससे काफी नाराज हो गए थे। इस कारण दूसरी बार हुई चोरी के मामले में प्रकरण दर्ज नहीं किया। अब प्रकरण दर्ज किया गया तो उससे कहा गया है कि खबर आई तो वह जांच नहीं करेगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।