Bhopal News: थानों की दादागिरी से बेखबर अफसर

Share

Bhopal News: हमने सवाल पूछा तो टीआई बोले पीड़ित को थाने पहुंचा दो, पहली एफआईआर कमिश्नर की फटकार के बाद दर्ज हुई थी, दूसरी एफआईआर के लिए एक सप्ताह से चक्कर काट रहा कारोबारी, तीन महीने के भीतर में छह लाख रुपए नकद ले भागे बदमाश

Bhopal News
फाइल फोटो — थाना बागसेवनिया, भोपाल

भोपाल। जनता की सुविधा के लिए प्रदेश के दो बड़े शहरों भोपाल और इंदौर शहर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली शुरु हुई थी। इसके बाद व्यवस्था में सुधार आने की बजाय पुरानी व्यवस्था भी बेपटरी हो गई है। यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे। दरअसल, राजधानी के कई स्पॉट चोरी के मामले में हॉट हो गए हैं। उन्हें चिन्हित करके निगरानी बढ़ाने और समाधान की कोशिश शून्य हो गई है। आलम यह है कि यह बात उजागर न हो उसके लिए थानों में अफसरों की खुलेआम दादागिरी चल रही है। ताजा मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र का है। यहां स्टील कारोबारी की दुकान में तीन महीने के भीतर में दो बार चोरी हो गई है। जिसमें करीब छह लाख रुपए नकदी जा चुके हैं। पहली एफआईआर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (CP Harinarayan Chari Mishra) की फटकार के बाद दर्ज हुई थी। जिसका आज तक खुलासा नहीं हुआ। इसी बीच अब फिर चोरी हो जाने पर कारोबारी एक सप्ताह से एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काट रहा है।

गिड़गिड़ाते हुए कारोबारी का बेटा बोला पिता कैंसर से पीड़ित है मुझे न्याय दिला दो

हबीबगंज (Habibganj) थाना क्षेत्र स्थित ई—3 अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) निवासी आर्यन माखीजा (Aryan Makhija) पिता सुनील माखीजा उम्र 19 साल ने बताया कि उनकी बागसेवनिया (Bagsewaniya) थाना क्षेत्र स्थित बावर्ची रेस्टोरेंट (Bawarchi Restaurant) के सामने गोल्डन स्टील (Golden Steel) नाम से दुकान है। इस दुकान में पिछले हिस्से का शेड काटकर चोर भीतर घुसे थे। पहली वारदात 8 मई को हुई थी। तब छह लाख रुपए नकद ले गए थे। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। पुलिस को फुटेज दिए लेकिन एफआईआर पुलिस कमिश्नर के कहने पर 11 मई को दर्ज की गई। अब इसी दुकान में 27—28 सितंबर की दरमियानी रात दो लाख रुपए नकद और तीन चेक चोरी चले गए। इस बार चोर छत पर चढ़कर शेड काटकर भीतर घुसे थे। आर्यन माखीजा ने बताया कि पहली एफआईआर की जांच बृजेश मिश्रा (Brajesh Mishra) ने की थी। अब मनीष तिवारी (Manish Tiwari) कर रहे हैं जो प्रकरण दर्ज नहीं कर रहे। उसके पिता कैंसर पीड़ित है इस कारण अस्पताल के साथ—साथ थाने के चक्कर काटने को मजबूर हैं। दूसरी बार हुई चोरी की सीसीटीवी फुटेज नहीं हैं। क्योंकि दुकान पर लगे कैमरों को चूहों ने कुतर दिया है। इसके बावजूद उन्होंने पुलिस से मिन्नत की है कि पिछले हिस्से की कॉलोनी में लगे कैमरों से संदेहियों का सुराग मिल सकता है। लेकिन, पुलिस कोई पहल ही नहीं करना चाहती।

एक ही दुकान में चोरी यह पहला मामला नहीं

बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी (TI Amit Soni) ने कहा कि दुकान काफी असुरक्षित क्षेत्र में हैं। सुरक्षा इंतजाम को लेकर हमने कहा भी था। हम इस मामले में प्रकरण दर्ज करने जा रहे हैं। यदि पीड़ित आपके संपर्क में हैं तो उन्हें थाने भेज दीजिए। बागसेवनिया (Bhopal News) थाना क्षेत्र की ही तरह खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) इलाके में कंचन किराना दुकान (Kanchan Kirana Shop) में चोरी हुई। यहां भी तीन महीने के भीतर में दूसरी बार चोरी की वारदात हुई। पहली बार करीब पांच लाख रुपए का माल गया था। अब दूसरी बार में करीब दो लाख रुपए का माल चोरी गया। हालांकि यहां थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

कॉलोनियां भी सुरक्षित नहीं

कोलार रोड (Kolar Road) थाना क्षेत्र स्थित सिग्नेचर ग्रीन विलास कॉलोनी (Signature Green Vilas Colony) में भी दो मकानों में चोरी हुई है। इन मामलों का भी पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है। पहला मकान विनोद तिवारी (Vinod Tiwari) का है। वे चार धाम यात्रा में गए थे। यहां से लाखों रुपए का माल चोरी गया है। इससे पहले रेस्टोरेंट कारोबारी मनीष पांडे (Manish Pandey) के मकान से भी लाखों रुपए का माल चोरी गया था। यह दोनों एफआईआर अलग—अलग तारीखों में थाने में दर्ज हुई है। इसी तरह बैरसिया थाना क्षेत्र में स्थित कवर्ड कैंपस से तीन मकानों में हुई चोरी का आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Corrupt Officer: पीएम रिपोर्ट के बदले मांगी रिश्वत 
Don`t copy text!