Bhopal News: राजधानी में एक साल से शहर के हर थाना क्षेत्र से उठा ले जा रहे थे बाइक, अब पकड़ में आए तो 45 दो पहिया वाहन बरामद हुए, पुलिस को अभी भी दस वाहन मालिकों की जानकारी पता करना बाकी, बरामद वाहनों को कंट्रोल रुम ले जाने में आता भारी खर्च इसलिए थाने में मीडिया को बुलाकर किया गया खुलासा
भोपाल। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन, भोपाल पुलिस ने वाहनों की एक लंबी खेप बरामद की है। जिनसे वाहन बरामद हुए है उनके दो शातिर आरोपी पिछले एक साल से राजधानी भोपाल (Bhopal News) के हर थाना क्षेत्र से बाइक उठा ले रहे थे। वाहनों को बेचने के लिए वे ग्राहकों को बैंक से सीज बाइक बताकर औने—पौने दामों में बेच देते थे। यह खुलासा भोपाल शहर के बागसेवनिया थाना पुलिस ने किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के एक ही चेहरे शहर में लगे कैमरों में कैद भी हो रहे थे। लेकिन, वे हर बार वाहन बदलकर आते—जाते थे। जिस कारण उनका पता लगाने के लिए कैमरों के सामने बैठकर भारी पड़ताल की गई। जिसके बाद इस गिरोह के बारे में सुराग लगा था। पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर में यह बाइक बरामद की है। अभी भी एक आरोपी रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने बरामद वाहनों की कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई है।
हत्या के मामले में दो आरोपी हो चुके हैं बरी
ऐसे करते थे वारदात फिर यह बोलकर बेचते थे
आरोपी एक बाइक पर आते थे और बाइक चोरी करके सिलवानी में भाग जाते थे। वाहन चोरी के लिए वे मास्टर चाबी का इस्तेमाल करते थे। वहां जाकर फ्लिप कार्ट के जरिए वे सफेद प्लास्टिक कार्ड खरीदते थे। जिस पर वाहनों के नंबर डालकर उसको अपने नाम पर प्रिंट करते थे। ताकि वाहन बेचते समय किसी को शक न हो। आरोपी वाहन बेचते वक्त खरीदारों को झांसा देते थे कि वह बाइक बैंक में गिरवी थी। जिसे ई—आक्शन में वे खरीदना बताते थे। आरोपी बाइक चोरी करके उसे बेचने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड पर उसकी रकम खर्च कर देते थे। आरोपियों ने कई बाइक अपने रिश्तेदारों को भी जाली दस्तावेज बनाकर बेची है। पुलिस अब इन मामलोें (Bhopal News) में जालसाजी की धारा भी बढ़ाने जा रही है। डीसीपी ने इस गिरोह का खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है। वाहन चोरों का पता लगाने में निरीक्षक अमित सोनी, एसआई संजय दुबे, गंगाराम वर्मा, शिरमणि सिंह, एएसआई अनिल दुबे, प्रहलाद सिंह, सुषमा सिंह, हवलदार मुकेश पटेल, सर्वेश सिंह, सुरेंद्र यादव, सिपाही दीपक सिंह, सत्यभान सिंह, रजनीश, कमलेश चौधरी ने सराहनीय भूमिका निभई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।