Bhopal News: विधि विरोधी बालक समेत तीन गिरफ्तार

Share

Bhopal News: हीरे का माल बेचने सूरत में गया था मुख्य आरोपी, जेल से छूटते ही फिर ताला चटकाया, आठ लाख रुपए का माल बरामद

Bhopal News
चित्र के मध्य में डीसीपी जोन—2 डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल, डीसीपी के बाएं एडीसीपी एमएस मुजाल्दे और दाहिनी तरफ थाना प्रभारी अमित सोनी। पीछे की तरफ जांच करने वाली टीम के कर्मचारी।

भोपाल। विधि विरोधी बालक समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना पुलिस ने की है। गिरफ्तार दो आरोपियों के खिलाफ पहले से कई प्रकरण दर्ज हैं। जिनसे हीरे के जेवरात बरामद हुए हैं। मुख्य आरोपी ने जब वारदात की थी उससे कुछ महीने पहले ही जेल से वह रिहा हुआ था। इसी गिरोह ने वहां पर पहले वारदात की थी।

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

बागसेवनिया (Bagsewania) थाना प्रभारी अमित सोनी (TI Amit Soni) ने बताया कि 25 दिसंबर को प्रकरण 690/25 दर्ज किया गया था। यहां अरविंद विहार (Arvind Vihar) में चोरी की वारदात हुई थी। मकान मयंक मिश्रा (Mayank Mishra) पिता सीके मिश्रा उम्र 36 साल का है। वे गोविंदपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया में टेस्टिंग लैब का काम करते हैं। वे रीवा (Rewa) जा रहे थे। तभी रास्ते में पड़ोसी ने मयंक मिश्रा की पत्नी को फोन करके बताया कि उनके मकान का ताला टूटा है। इसके बाद उन्होंने दोस्त आकाश पांडे (Akash Pandey) को पहुंचाया। मकान से हीरे का हार, एक पुराना सोने का हार, एक मंगलसूत्र और छह कान के बूंदे चोरी गए थे। इसी मामले की तलाशी में पुलिस ने 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। जिसमें संदेहियों का सुराग मिला। डीसीपी जोन—2 संजय कुमार अग्रवाल (DCP Sanjay Kumar Agrawal) ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में दिलीप भूरिया (Dilip Bhuria) पिता रमेश भूरिया उम्र 26 साल और रवि मावी (Ravi Mavi) पिता करन मावी उम्र 18 साल को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा तीसरा विधि विरोधी बालक है। ​घटना को अंजाम देने दिलीप भूरिया और रवि मावी ने विधि विरोधी बालक को ही मकान में पहुंचाया था। आरोपियों के कब्जे से अभी मंगलसूत्र बरामद करना बाकी है। इसके अलावा पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोपेड एमपी—04—यूएफ—9867, सोने की चेन, डायमंड का हार, डायमंड के कान के टॉप्स बरामद कर लिए गए हैं।

कुछ महीने पहले की थी हबीबगंज में वारदात

आरोपी दिलीप भूरिया, रवि मावी और विधि विरोधी बालक को घर में तिजौरी भी मिली थी। जिसको उठाकर ले जाने का उन्होंने प्रयास भी किया था। आरोपी दिलीप भूरिया का चाचा कटारा हिल्स में रहता है। वहीं विधि विरोधी बालक समेत तीनों आरोपियों की पहचान कमला नगर (Kamla Nagar) थाना क्षेत्र के शबरी नगर (Shabri Nagar) में रहते हुए हुई थी। मुख्य आरोपी दिलीप भूरिया है। वह वारदात के बाद माल बेचने के लिए गुजरात (Gujrat) के सूरत (Surat) शहर में भाग गया था। लेकिन, वहां माल नहीं बिका तो वापस लौट आया। उसके खिलाफ भोपाल शहर में ही आठ मुकदमे दर्ज है। इसमें कमला नगर में नाबालिग के साथ ज्यादती करने का भी प्रकरण दर्ज है। कमला नगर थाने में दिलीप भूरिया के खिलाफ प्रकरण 57—83—318/17 और 282/19 एवं 555/22 दर्ज है। इसके अलावा चूना भट्टी (Chunabhatti) थाना पुलिस भी उसे 2017 में दर्ज प्रकरण 02/17 में गिरफ्तार किया था। इसके अलावा हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस ने 24 जुलाई, 2024 को प्रकरण 388/24 में उसे गिरफ्तार किया था। यहां चार इमली निवासी मुक्ता पाठक (Mukta Pathak) के मकान में चोरी की वारदात की थी। इसी प्रकरण में वह गिरफ्तार हुआ था। इसी वारदात में वह कुछ महीने पहले ही जेल से रिहा हुआ था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Killing: शादी के सवा एक साल बाद फंदे पर इसलिए झूली थी युवती
Don`t copy text!