Bhopal Theft News: डॉक्टर गया था खुरई, चोरों को मिल गया मौका

Share

Bhopal Theft News:  सोने—चांदी के जेवर, नगदी समेत 2.50 लाख रुपए का माल चोरी

Bhopal Theft News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Theft News) के तलैया इलाके में निजी क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर के घर चोरी की वारदात हुई हैं। उस वक्त वे परिवार के साथ खुरई गए हुए थे। चोरी होने की खबर उन्हें पड़ोसी ने दी थी। इधर, ऐशबाग इलाके में ग्रिल काटकर चोर दो लाख रुपए का माल ले गए। दोनों स्थानों से सोने—चांदी के जेवरात, नगदी समेत करीब 2.50 लाख रुपए का माल चोरी गया हैं।

भाई की शादी थी

तलैया थाना पुलिस ने बताया कि डॉक्टर अजहर मोहम्मद (Dr Azhar Mohmmed) पिता मजहर उम्र 33 वर्षीय ने मंगलवार सुबह नौ बजे चोरी का मामला दर्ज कराया हैं। अजहर ने बताया वह पेशे से डॉक्टर हैं। उनका जहांगीराबाद इलाके में क्लीनिक चलता हैं। चार दिन पहले उसके भाई की शादी थी। शादी में वह परिवार के साथ खुरई गए थे। सोमवार को पड़ोसी ने चोरी की सूचना दी थी। मंगलवार सुबह अजहर ने आकर देखा की मकान में लगा ताला टूटा था। अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज कर लिया हैं। चोरी गए माल की कीमत पुलिस ने करीब 35 हजार रूपए बताई है। इधर, रीमा पति मनीष दुग्गल उम्र 35 वर्षीय की शिकायत पर मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे चोरी का मामला दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस एसीपी की वर्दी वाली तस्वीर की कहानी जिसको भोपाल के लोग आसानी से भूल नहीं पाए

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder Case: डॉक्टर के दुश्मन बने दोस्त तो ऐसा कर दिया हाल 

शॉपिंग कंपनी में करती है काम

ऐशबाग थाना पुलिस ने बताया कम्फर्ट क्लासिक गोविंद गार्डन में चोरी की वारदात हुई है। रीमा (Reema Duggal) आॅन लाइन शॉपिंग कंपनी में काम करती है। जिस मकान में चोरी हुई वह मकान उसके माता—पिता का है। चोर मकान में लगी ग्रिल काटकर अंदर दाखिल हुए थे। जहां से सोने—चांदी जेवरात नगदी समेत करीब दो लाख रुपए का माल बटोर ले गए। घटना के वक्त रीमा दुग्गल के माता—पिता घर पर थे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!