Bhopal News: हेल्थ डिपार्टमेंट के कर्मचारी का लैपटॉप वाला बैग चोरी

Share

Bhopal News: कार पार्क करके दोस्त के घर गए थे अधिकारी, वापस लौटे तो पिछले हिस्से का दरवाजा खुला मिला

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। स्वास्थ्य महकमे में तैनात चिकित्सक का लैपटाप वाला बैग चोरी चला गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर इलाके में हुई थी। जिसमें पुलिस ने खुले स्थान से चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद पीड़ित सीधे थाने नहीं पहुंचा था। इसलिए थाने में प्रकरण देरी से दर्ज हुआ।

चोर इस तरह से माल निकालकर भागा

टीटी नगर थाना पुलिस के अनुसार वारदात 15 जून को हुई थी। जिसकी रिपोर्ट 21 जून को पीड़ित डॉक्टर योगेंद्र सिंह राजावत (Dr Yogendra Singh Rajawat) पिता राजकिशोर सिंह राजावत उम्र 36 साल ने दर्ज कराई। वे रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित नीलबड़ के नजदीक गोल्डन सिटी (Golden City) में रहते हैं। डॉक्टर योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि घटना वालले दिन वे अपनी कार एमपी—04—सीक्यू—4032 से दोस्त के पास आए थे। दोस्त यहां जवाहर चौक में रहता है। पुलिस ने बयानों के आधार पर 367/23 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी का प्रकरण) दर्ज किया है। पीड़ित विदिशा जिले में स्थित लटेरी के डिस्पेंसरी में तैनात हैं। कार में रखे लैपटॉप वाले बैग के साथ एचपी कंपनी का लैपी और पर्स रखा था। पर्स के भीतर दस्तावेज और बैंक एटीएम कार्ड रखे थे। चोर ने शीशा खोलकर यह वारदात की थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Police High Tech Lab: गाय—भैंस के मांस की भोपाल में होगी जांच
Don`t copy text!