Bhopal GRP News: युवती का बैग नींद का फायदा उठाकर चोर ले उड़ा, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। युवती का बैग चोर ले गए। यह वारदात छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में हुई थी। इस संबंध में रानी कमलापति जीआरपी (Bhopal GRP News) प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता को ऐसे पता चली थी जानकारी
पुलिस के अनुसार पीड़िता इंदौर (Indore) की रहने वाली है। कृतिका गुर्जर (Kratika Gurjar) ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (Chhattisgarh Express) के एसी कोच बी—4 में सफर कर रही थी। वह गहरी नींद में थी तभी उसका बैग कोई ले गया। इस बात की जानकारी उसको 08 अप्रैल को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) पहुंचने पर मालूम हुई। बैग (Bag) में सैमसंग कंपनी का मोबाइल, कपड़े के अलावा नकदी 15 हजार रुपए थे। पुलिस ने इस मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि उसके पास अभी तक चोर का पता लगाने ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।