Bhopal Cop News: प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुपचुप लाइन हाजिर

Share

Bhopal Cop News: थाने में बदमाश का केक काटने के बाद हटाए गए इंस्पेक्टर को फिर मैदान में मिला मौका

Bhopal News
अयोध्या नगर पुलिस थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Cop News) के अयोध्या नगर थाने के प्रभारी सब इंस्पेक्टर पवन सेन (SI Pavan Sen) की गुपचुप तरीके से नेहरु नगर पुलिस लाइन में रवानगी डाल दी गई। अफसर इसको प्रशासनिक नजरिए से की गई कार्रवाई बता रहे हैं। हालांकि यह कदम उठाने के पीछे एक बिल्डर की तरफ से की गई शिकायत को बताया जा रहा है।

नेता के इशारों पर काटा था केक

जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर पवन सेन को दस दिन पहले हटाने की जानकारी अफसरों की तरफ से दी जा रही है। जबकि पुलिस आयुक्त प्रणाली बनने पर तैयार नई पुलिस थानों की सूची में पवन सेन का नाम था। यह सूची पांच दिन पहले ही सभी थानों को बांटी गई है। खबर है कि बिल्डर ने उनके खिलाफ लोकायुक्त कार्यालय में 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने की शिकायत की थी। जिसके बाद भोपाल पुलिस के अफसरों ने यह फैसला लिया है। हालांकि यह बातें आधिकारिक रुप से सामने नहीं आई है। थाने के प्रभारी रहे पवन सेन की जगह अब कमान शैलेन्द्र शर्मा (Shailendra Sharma) को सौंपी गई है। इससे पहले वे टीटी नगर थाने में एक बदमाश का केक काटने के वायरल वीडियो के बाद हटाए गए थे। इस घटना से पहले उनका भाजपा की छात्र इकाई के नेता से डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में सुलह के लिए थाने में केक काटा गया था।
यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: विधवा महिला से घर में घुसकर की छेड़छाड़ 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!