Bhopal News: इंटर स्टेट गिरोह के दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

Share

Bhopal News: यह तो राजधानी के हालात हैं, देख लीजिए कमिश्नर साहब थानों में चोरी रोकने में नाकाम पुलिस अब लोगों को ऐलान करके कह रही है जेवरातों और नकदी को घर में रखने की बजाय बैंकों में रखे, इस प्रयास के दौरान पुलिस को मिल गई यह कामयाबी

Bhopal News
अयोध्या नगर पुलिस थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी कहने को तो भोपाल है लेकिन यहां थानों के हालात बहुत ज्यादा खराब हैं। पुलिस थानों में बल की काफी कमी है। खासतौर पर महिला अधिकारियों की। आलम यह है कि कई थानों को एसआई संभाल रहे हैं। शहर में चोरियों पर नकेल नहीं लग पा रही। गश्त की हालात तो दूर की बात है। इधर, भोपाल (Bhopal News) शहर के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की तरफ से अनाउंसमेंट कराया जा रहा है कि वह घरों में कीमती जेवरात और नकदी न रखे। बाहर जाना है तो सामान बैंक में सुरक्षित रखकर जाएं। यह बात हम नहीं कर रहे। अयोध्या नगर थाना पुलिस की तरफ से कहा गया है।

ऐसा बोलकर मीडिया में बुरे फंस गए अफसर

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार डीसीपी जोन-02 श्रद्धा तिवारी (DCP Shraddha Tiwari) एवं एडीसीपी महावीर सिंह मुजाल्दे (ADCP Mahaveer Singh Mujalde) के पर्यवेक्षण तथा एसीपी एम.पी.नगर संभाग अक्षय चौधरी (ACP Akshay Chaudhry) के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे (TI Mahesh Lilhare) के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। उसने दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार करके चार चोरियों का खुलासा किया है। चोरी की वारदात 4—5 जुलाई को हुई थी। चोरों ने अमेरीका में रहने वाले बिजनेसमैन के मकान को निशाना बनाया था। यह मकान न्यू मिनाल रेसीडेन्सी (New Minal Residency) में था। यहां तीन अन्य सूने मकानों को भी निशाना बनाया गया था। पुलिस ने बताया थाना क्षेत्र में कई बार जन संवाद के माध्यम एवं अनाउंसमेंट के जरिए जनता को जागरूक किया गया था। जब भी घर से कहीं बाहर जाये तो अपने घर में कीमती जेवरात व नगदी इत्यादि न छोड़कर जाये। जिस कारण न्यू मीनाल रेसीडेंसी में हुई घटनाओं मे आरोपियों को दो घरों मे कोई जेवरात नहीं मिले। कुछ नगदी और चाँदी के जेवरात मिले थे। इस कारण आरोपियों ने दोबारा उसी कॉलोनी में आकर वारदात करने की योजना बनाई थी। आरोपी राजस्थान के अजमेर और केकडी जिले से आकर वारदात करते थे। ऐसा करने के प्रयास में तांकझाक कर रहे न्यू मिनाल रेसीडेन्सी में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।

यह माल दो चोरों से हुआ बरामद

पुलिस ने रामनिवास बागड़ी (Ramnivas Bagdi) पिता रायमल बागड़ी उम्र 26 साल को हिरासत में लिया है। वह राजस्थान (Rajasthan) के जिला केकड़ी (Kekri) में स्थित सावर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कुसायता (Kusayta) का रहने वाला है। वहीं दूसरा आरोपी दुर्गालाल प्रधान बागड़ी (Durgalal Pradhan Bagdi) पिता राधाकिशन बागड़ी उम्र 23 साल है। वह भी केकड़ी जिले का रहने वाला है। आरोपियों (Bhopal News) ने बताया कि स्टेशन में आकर शहर की पॉश कॉलोनी में छोड़ने हेतु बोलकर मीनाल रेसीडेंसी कॉलोनी पहुंचे। यहां दिनदहाड़े दरवाजे का कुंदा तोड़कर घर के अन्दर घुसकर अलमारी से चांदी के 02 ब्रेसलेट, 04 जोड़ चांदी की बिछिया और दस हजार रुपए चोरी कर लिए थे। अगले दिन भी मिनाल रेसीडेंसी कालोनी में सुबह 10.00 बजे के दूसरे सूने मकान के पोर्च की तरफ से दरवाजे को नीचे से काटकर अन्दर घुसकर दरवाजे के कुंदी तोडकर अलमारी से सोने चाँदी के जेवरात चोरी किये। इसके अलावा एक माह पहले बिजली पॉवर हाऊस के पास कॉलोनी के सूने मकान का ताला तोड़कर सोने—चाँदी के जेवरात चोरी कर ले गए थे। वहीं एक साल पहले चेतक ब्रिज के पास गोविंदपुरा में एक सूने मकान का ताला तोड़कर सोने—चाँदी के जेवरात चोरी कर ले गए थे। आरोपियों ने यह जेवरात केकड़ी में ले जाकर पन्नालाल सोनी (Pannalal Soni) को बेच दिए थे। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पन्नालाल सोनी के घर और उसके ठिकानों पर दबिश दी गई।

यह आरोपियों की पृष्ठभूमि

Bhopal News
सांकेतिक चित्र, ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

इस मामले में आरोपी पन्नालाल सोनी फरार चल रहा है। आरोपियों ने पूछताछ में चेन्नई, दिल्ली, चंडीगढ़, हिसार(हरियाणा), जोधपुर, जयपुर समेत कई अन्य जगहों पर चोरी, नकबजनी और लूट की वारदात करना कबूला है। आरोपियों के कब्जे से चाँदी के दो बड़े ब्रेसलेट, चार जोड़ चाँदी की बिछिया बरामद हुई। पुलिस ने बरामद माल की कीमत 20 हजार रुपए बताई है। राम निवास बागड़ी के खिलाफ तमिलनाडू (Tamilnadu) के ताबंरम, पझावतरंग, सेलाईपुर, दिल्ली (Delhi) के इंद्रपुरी, राजस्थान के उदयपुर, जयपुर (jaipur) , चित्तोढ़गढ़ में पहले से प्रकरण दर्ज है। उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ भोपाल शहर के अयोध्या नगर थाने में तीन प्रकरण 263—288 और 289/24 दर्ज है। इसके अलावा गोविंदपुरा थाने में दर्ज प्रकरण 606/23 को करना भी कबूला है। इसी तरह दुर्गालाल प्रधान बागड़ी के खिलाफ राजस्थान के चित्तोड़गढ़, हरियाणा (Hariyana) के फरीदाबाद, में लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा अयोध्या नगर और गोविंदपुरा (Govindpura) में भी वारदात करना कबूल की है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एमबीबीएस छात्रा ने फांसी लगाई 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!