Bhopal News: तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा

Share

Bhopal News: रैकी करने के बाद तीन सूने मकानों को बनाया था निशाना, एक लाख रुपए के जेवरात समेत अन्य माल बरामद

Bhopal News
अयोध्या नगर पुलिस थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। घरों में चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के अयोध्या नगर थाना पुलिस ने की है। आरोपियों ने तीन वारदातों को करना कबूल लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब एक लाख रुपए का माल भी बरामद कर लिया हैं

पूर्व में दर्ज हुए थे कई मामले

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोनेन्‍द्र कुशवाहा, सतीश प्रजापति और सुधा राजपूत के मकान में चोरी की वारदात हुई थी। इस मामले में संतोष विश्वकर्मा उर्फ खरगोश (Santosh Vishwakarma@Khargosh) पिता डालचंद विश्‍वकर्मा उम्र 22 साल को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) स्थित शुक्‍ला क्रेसर बस्‍ती में रहता है। वहीं दीपक अहिरवार (Deepak Ahirwar) पिता दयाराम अहिरवार उम्र 22 साल को गिरफ्तार किया। तीसरा आरोपी अनिल रावत (Anil Rawat) पिता हरीसिह रावत उम्र 22 साल है। संतोष विश्वकर्मा के खिलाफ आबकारी, आर्मस एक्ट और चोरी के आठ मामले दर्ज है। इसी तरह दीपक अहिरवार पर भी आबकारी एक्ट, सादा चोरी, मकान में चोरी करने के अलावा रेलवे संपति चुराने समेत 10 मुकदमे दर्ज है। इसी तरह अनिल रावत के ​खिलाफ भी चोरी, नकबजनी, चोरी के प्रयास समेत तीन मुकदमे दर्ज है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रिटायर्ड डीएसपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!