4 वारदातों में चोरी गया सवा 3 लाख रुपए का माल बरामद
एक चोर को पकडऩे के लिए लग गई 15 पुलिस
तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भी
भोपाल। अवधपुरी थाने के आधे से ज्यादा स्टाफ ने मिलकर एक चोर को पकड़कर वाहवाही (Cheer) लूट ली। चोर पुलिस को वाहन चैकिंग के दौरान हत्थे लगा था। आरोपी ने चार वारदातें कबूल ली है जिसका करीब सवा तीन लाख रुपए का माल बरामद किया गया है।
यह थे शामिल
मामले का खुलासा करने और इस उपलब्धि (Cheer) की जानकारी देने के लिए एएसपी पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि अवधपुरी थाना प्रभारी एमएल भाटी, एसआई आरएन मालवीय, रामकुमार प्रजापति, परीवीक्षाधीन एसआई योगिता जैन, एएसआई रघुनाथ शर्मा, राकेश सिंह परिहार, हवलदार रामेश्वर सिंह, आरक्षक नीरज, राजीव, धर्मेन्द्र, विनय शर्मा, दिलीप, राजेश, विनय साकरे और वाचस्पति शुक्ला की मदद से शातिर चोर पुनीत वंशकार पिता रामकिशन उम्र 26 साल निवासी शिव संगम नगर कॉलोनी को गिरफ्तार किया। आरोपी वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागा था। जिसे घेराबंदी करके दबोचा गया।
यह है थाने के हालात
अवधपुरी थाने में अभी 25 अफसर और कर्मचारियों का स्टाफ है। वाहवाही (Cheer) के इस खुलासे में थाना प्रभारी समेत 15 लोगों के नाम हैं। थाने में अभी पर्याप्त स्टाफ भी नहीं हैं। कुछ कर्मचारी मेडिकल लीव पर चल रहे हैं। यह थाना किराए के भवन पर पिछले तीन साल से चल रहा है। थाने में हवालात नहीं हैं। इसलिए बदमाश, चोर अथवा अन्य गंभीर मामलों के अपराधियों को दूसरे थानों की हवालात में रखा जाता है।
जहां कुत्तों ने मासूम को नोंचकर मारा
पुनीत मूलत: होशंगाबाद जिले का रहने वाला है। उसके पिता का निधन हो चुका है। आरोपी के कब्जे से एक बाइक मिली है जिस पर होशंगाबाद का फर्जी नम्बर प्लेट लिखी हुई थी। आरोपी फिलहाल मुन्ना के मकान में शिव संगम कॉलोनी में किराए से रहता है। उसकी सूचना थाने को दे दी गई थी। इसी कॉलोनी में कुछ दिन पहले संजू नाम के एक बालक को आधा दर्जन कुत्तों ने नोंचकर मार डाला था। पुनीत इससे पहले कॉलोनी के नजदीक रीगल टाउन में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करता था। वहां उसकी गतिविधियां संदिग्ध मिलने पर नौकरी से निकाल दिया गया था।
3 दिन की रिमांड पर लिया
पुनीत बेहद शातिर हैं। वह सुबह तीन से चार बजे के बीच वारदात करने बाइक से निकलता था। इस वक्त पुलिस गश्त के दौरान सुस्त पड़ जाती है। इस बात की जानकारी उसे पहले से थी। यह खुलासा (Cheer) करने वाली पुलिस टीम को शक है कि वह कई अन्य वारदातों पर पर्दा डाल रहा है। इसलिए उसे अदालत में पेश करके तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ होशंगाबाद में कोई अन्य मामले तो दर्ज नहीं हैं यह भी पता लगाया जा रहा है।