Bhopal Crime: ओवर लोडिंग ऑटो पलटा, शादी में जा रहा परिवार घायल

Share

आधा दर्जन से अधिक जख्मी, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Bhopal Crime
संकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) खुशी में शामिल होने जा रहा परिवार चीख—पुकार मच गई। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के छोला मंदिर थाना क्षेत्र का है। परिवार एक शादी में शामिल होने जा रहा था। लेकिन, उससे पहले ऑटो आनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी (Bhopal Samachar) हो गए। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छोला पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.comको बताया कि शादी में जा रहा सुंदरलाल अहिरवार का परिवार गाड़ी पलटने से जख्मी हो गया। सुंदरलाल ने बताया कि वह गुनगा का रहने वाला है। वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। घटना वाले दिन उसके परिवार के साथ एक शादी में शामिल होने जाना था। जिसके लिए उसने एक ऑटो किया था। ऑटो वाले से पहले ही पूछ लिया था कि सात सवारियां है। ऑटो चालक सबको ले जाने के लिए तैयार हो गया। लेकिन, ओवर लोडिंग होने की वजह से वह पलट गया। दुर्घटना पातरा पुलिया के नजदीक हुई थी।

यह भी पढ़े: 12वीं के छात्र को चाकू मारा

आस—पास के लोगों ने घटना को देखते हुए ऑटो को सीधा कर सभी को बाहर निकाला था। वही ऑटो चालक मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद उसे और परिवार के लोगों को चोटें आई है। वही सुदंरलाल ने डायल 100 को फोन पर घटना की जानकारी दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो को घटना स्थल से जप्त कर लिया है। वही आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एयरफोर्स अधिकारी का सामान चोरी

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!