Bhopal News: यात्री हुए जख्मी, पुलिस ने चालक के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। तेज रफ्तार सवारी ऑटो पलट गया। उसमें यात्री सवार थी जो सीहोर में स्थित कुबरेश्वर धाम (Kubeshwar Dham) जा रही थी। यह हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यह लोग थे सवार
रातीबड़ (Ratibad) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 21 अप्रैल को हुई थी। जिसकी रिपोर्ट थाने में शुभम सिंह तोमर (Shubham Singh Tomar) पिता वीरेंद्र सिंह तोमर उम्र 23 साल ने दर्ज कराई। वे कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित 25वीं बटालियन में रहते हैं। शुभम सिंह तोमर ने बताया कि वे कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। उनके परिजन सीहोर(Sehor) में स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) के आश्रम कुबरेश्वर धाम जा रहे थे। वह बाइक पर मामा मनोज सिंह (Manoj Singh) के साथ उनके पीछे—पीछे चल रहा था। ऑटो (Auto) एमपी—04—आरबी—9101 में झंडा फार्म हाउस के पास पलट गया। जिस कारण उसमें सवार नाना राम सिंह, नानी मिथलेश सिंह, मामी प्रिया सिंह बैस और मां हेमलता सिंह तोमर जख्मी हो गए। पुलिस ने इस मामले में 155/24 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। घायलों को हक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे में ऑटो का चालक भी जख्मी हुआ है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।