Bhopal News: मैदान में मिली थी लाश, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया
भोपाल। मैदान में एक आटो चालक की लाश मिलने का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन इलाके की है। अशोका गार्डन इलाके में एक ऑटो चालक की लाश मिली है। यह लाश मैदान में मिली है। मौत को लेकर अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। शरीर में किसी तरह के चोट के निशान भी नहीं मिले हैं।
शरीर पर नहीं है चोट के निशान
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार लाश एकतापुरी ग्राउंड (Ektapuri Ground) में मिली थी। जिसकी खबर इमरान उल्ला ने मंगलवार दोपहर बारह बजे पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पड़ताल शुरु की थी तभी वहां उसके परिजन भी आ गए। शव की पहचान हर्ष राठौर (Harsh Rathore) पिता हीरालाल राठौर उम्र 25 साल के रूप में हुई है। वह स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी के पास रहता था। हर्ष राठौर ऑटो (Auto) चलाता था। पुलिस को जांच में पता चला है कि वह नशे का आदी था। वह दो दिन से घर भी नहीं पहुंचा था। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की तरफ से जांच के बिंदु तय किए जाएंगे। अशोका गार्डन थाना पुलिस मर्ग 01/25 कायम कर लिया है।मामले की जांच एसआई एसएस वर्मा (SI SS Verma) कर रहे है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।