Bhopal News: सुबह पत्नी की नींद खुली तो शोर मचाकर लोगों से मदद मांगी, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

भोपाल। ऑटो चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट अभी नहीं मिला है। घटना का पता तब चला जब उसकी पत्नी की नींद खुली। उसने शोर मचाकर पड़ोसियों से मदद मांगी।
पीएम रिपोर्ट के बाद करेगी जांच
गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार घटना 09 अप्रैल की रात ग्यारह बजे हुई है। यहां थाना क्षेत्र में आमिर खान (Amir Khan) पिता गुड्डा खान उम्र 25 साल का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। वह गौतम नगर स्थित इंद्रा नगर (Indra Nagar) बस्ती में रहता था। वह ऑटो (Auto) चलाता था। उसकी पत्नी की रात में नींद खुली तो आमिर खान फांसी के फंदे पर लटका मिला। जिसको देखकर वह घबरा गई और उसने शोर मचाकर पड़ोसियों से मदद मांगी। उसको फांसी के फंदे से उतारकर चैक किया तो मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने बताया अभी परिजनों के बयान नहीं हो सके है। इस कारण खुदकुशी को लेकर कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। मामले की जांच एसआई हेमंत पाटिल (SI Hemant Patil) कर रहे हैं। गौतम नगर पुलिस मर्ग 12/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।