Bhopal News: कंपनी के मुख्यालय में बजा अलर्ट सायरन तो भागे बदमाश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए संदिग्ध

भोपाल। मणप्पुरम गोल्ड कंपनी के दफ्तर में चोरी का प्रयास किया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। पिपलानी स्थित भेल गेट 1 के सामने मणप्पुरम गोल्ड कंपनी (Manappuram Gold Bank) के दफ्तर का ताला चोरों ने चटका दिया। चोर जब ऐसा कर रहे थे तब राजधानी में पुलिस की तरफ से काम्बिंग गश्त की जा रही थी। जिसके लिए शहर में फरार आरोपियों, हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को चेक करने का काम किया जा रहा था। बदमाश अपनी नीयत में कामयाब होते उससे पहले गोल्ड कंपनी के मुख्यालय में अलर्ट का सायरन बज गया था।
सुरक्षाकर्मी नहीं था तैनात
यह वारदात 08—09 मार्च की दरमियानी रात लगभग तीन बजे हुई थी। वारदात करने वाले बदमाश जहां सोना रखा हुआ था उस लॉकर तक पहुंच गए थे। पुलिस को प्राथमिक तफ्तीश में पता चला है कि बैंक की निगरानी के लिए वहां किसी तरह का सुरक्षाकर्मी भी तैनात नहीं था। चोरों ने भागने के लिए बैंक के पिछले हिस्से में लगी ग्रिल को काटा था। इस संबंध में बैंक की मैनेजर शिवानी गुप्ता (Shivani Gupta) ने चोरी के प्रयास का प्रकरण 196/25 दर्ज कराया है। यह प्रकरण पुलिस ने 09 मार्च की दोपहर सवा एक बजे दर्ज कराया। पुलिस सीसीटीवी में कैद संदेहियों के संबंध में पता लगाने का काम शुरु कर दिया है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई ठोस सुराग बदमाशों को लेकर नहीं मिला है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।