Bhopal News: बंधन बैंक में चोरी की कोशिश

Share

Bhopal News: वारदात से पहले सीसीटीवी कैमरों में स्याही लगाई, लॉकर तक पहुंच गए थे शातिर चोर

Bhopal News
मालवीय नगर स्थित बंधन बैंक की वह शाखा जहां चोरी की वारदात हुई थी

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के बंधन बैंक में चोरी की कोशिश की गई है। यह वारदात बकायदा रैकी करके अंजाम (Bhopal Bank Robbery News) दी गई है। दरअसल, बदमाशों को अंदर—बाहर दोनों तरफ लगे कैमरों की जानकारी दी। जिसमें वारदात से पहले बकायदा स्याही उसमें लगाई गई। पुलिस ने ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है।

चोरी गई संपत्ति और उसकी कीमतों का खुलासा नहीं

अरेरा हिल्स थाना पुलिस के अनुसार 27 दिसंबर की सुबह लगभग पौने बारह बजे 778/21 धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया है। यह घटना मालवीय नगर स्थित बंधन बैंक की है।
जिसकी शिकायत नीतिश कोष्टा पिता स्वर्गीय अमृतलाल कोष्टा उम्र 43 साल ने दर्ज कराई है। वे कोलार रोड स्थित यशोदा परिसर में रहते हैं। नीतिश कोष्टा (Nitish Koshtha) बंधन बैंक में ब्रांच मैनेजर है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे 24 दिसंबर की शाम लगभग सात बजे बैंक बंद करके घर चले गए थे। उसके बाद क्रिसमस और रविवार का अवकाश आ गया। इसलिए वे 27 दिसंबर की सुबह लगभग नौ बजे बैंक खोलने पहुंचे। वहां देखा मैन शटर का ताला और उसका कुंदा टूटा था। कुछ देर बाद सहायक बैंक मैनेजर सौरभ जैन (Shourab jain) भी वहां आ गए। दोनों पुलिस को बिना सूचना दिए भीतर चले गए। जहां उन्हें भीतर लगे कैमरों में स्याही लगी दिखाई दी। बाहर कैमरे में भी स्याही लगी थी। चोर सिक्योरिटी पैनल का तार काटने में भी कामयाब हो गए थे। जिसके बाद स्ट्रांग रुम में कैश से भरा लॉकर को भी काटने का प्रयास किया गया। चोर गोदरेज की तिजोरी अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे। चोर अपने साथ बैंक की डीव्हीआर भी ले गए हैं। पुलिस के सामने अभी चोरी गई संपत्ति और उसकी कीमतों का बैंक ने खुलासा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

यह भी पढ़ें:   Rape Victim Molestation News:  शुक्र है समय रहते सीएसपी को पता चल गया, हो जाती फजीहत

खबर के लिए ऐसे जुड़े

BDA Property Encroachment
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!