Bhopal News: महिला से चैन झपटने की कोशिश

Share

Bhopal News: वारदात करने वाले बाइक सवार के नाखूनों से गले में आई चोट, पुलिस को सीसीटीवी में दिखाई दिया संदिग्ध

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। एक महिला के गले से चेन झपटने की कोशिश की गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। पिपलानी में बाइक सवार एक बदमाश ने महिला के गले से चेन झपटने की कोशिश की है। ऐसा करते वक्त बदमाश के नाखून पीड़िता के गले में भी लगे हैं। पुलिस ने इस मामले में झपटमारी के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्राथमिक तफ्तीश के दौरान कॉलोनी के एंट्री गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध बदमाश का हुलिया भी कैद हो गया है।

टहलते समय हुई वारदात

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 20 मार्च की शाम लगभग सात बजे हुई थी। पीड़िता शैलश्री पटनायक (Shailshri Patnayak) पति रामजी पटनायक उम्र 54 साल उस वक्त घर से टहलने निकली थी। वह पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित बिजली कॉलोनी में रहती है। वह घरेलू काम करती है। शैलश्री पटनायक थाने में भाई को लेकर एफआईआर दर्ज कराने पहुंची थी। उसने बताया कि टहलते हुए जब वह दीप मोहनी कॉलोनी (Deep Mohini Colony) के एंट्री गेट के पास पहुंची तो पीछे से बदमाश ने सोने की चेन (Chain) झपटने का प्रयास किया। उसने हाथ से चेन को ले जाने से बचा लिया। बदमाश बाइक (Bike) पर सवार था। उसका हुलिया पीड़िता ने पुलिस को बताया है। पुलिस संदेही की बाइक नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगा रही है। पिपलानी थाना पुलिस ने प्रकरण 229/25 दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच एसआई रामराज सिंह (SI Ramraj Singh Baghel)  बघेल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   NSUI Protest News: छात्रों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!