Bhopal News: एसबीआई बैंक का एटीएम लूटने की कोशिश

Share

Bhopal News: मशीन को काटने के लिए गैस टंकी के साथ कटर लेकर आए थे बदमाश, पीछा करते वक्त पुलिस वाहन को पलटाने के लिए उसके ​सामने फेंक दी टंकी

Bhopal News
नजीराबाद पुलिस थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। भारतीय स्टेट बैंक का एक एटीएम लूटने का प्रयास किया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद थाना क्षेत्र की है। बदमाशों की संख्या तीन से चार सामने आई है। यह सभी वाहन में बैठकर वारदात करने पहुंचे थे। इस दौरान बदमाशों का नजीराबाद और बैरसिया थाना पुलिस ने काफी दूर तक पीछा भी किया। हालांकि इस दौरान बैरसिया पुलिस का वाहन पलटाने के लिए उसके आगे टंकी फेंककर बदमाश भाग गए।

आधी रात एक घंटे तक चलती रही मशक्कत

नजीराबाद (Nazirabad) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना रुनाहा गांव में हुई थी। यहां बाजार में भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank) का एटीएम है। जिसके भीतर कैबिन में चौकीदार राम निवास मेहर (Ram Nivs Mehar) सो रहा था। उसको देखकर आरोपी कार में सवार होकर वापस भाग गए। यह जानकारी उसने तुरंत नजीराबाद थाना पुलिस को दी। जिसके बाद बदमाश बैरसिया (Berasia) की तरफ भागे। बैरसिया पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा किया। लेकिन, शमशाबाद रोड पर पहुंचकर आरोपियों ने पुलिस वाहन के आगे गैस टंकी फेंक दी। पुलिस आरोपियों के वाहन नंबर का पता लगा रही है। इस मामले में नजीराबाद थाना पुलिस ने 217/24 प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एसबीआई में लगे एटीएम (SBI ATM) को भी खंगाला है। जिसमें कार में सवार संदिग्ध तीन से चार लोग दिखाई दे रहे हैं। पुलिस इन संदेहियों का पता लगाने के लिए राजगढ़ (Rajgarh) पुलिस से भी मदद ले रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
Don`t copy text!