Bhopal News: घर में घुसकर लूटपाट की कोशिश

Share

Bhopal News: हैरानी है पुलिस कमिश्नर को जब सीनियर महिला पत्रकार ने मैदानी सच्चाई बताई तो पुलिस कर्मचारी उनसे बोले इतनी सी बात के लिए इतने ऊपर कौन फोन लगाता है, फिर भी उसके बाद मनमर्जी की एफआईआर कर दी

Bhopal News
थाना कमला नगर—फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में थानों के भीतर हालात बहुत बदतर चल रहे हैं। बागसेवनिया में एक कारोबारी एक महीने से एफआईआर के लिए चक्कर काट रहा है। उसकी आज तक नहीं हुई। थाना प्रभारी अमित सोनी इंश्योरेंस एजेंट का नंबर मांगकर पता नहीं क्या पता लगा रहे हैं वह भी नहीं बता पा रहे। कुछ ऐसा ही रोचक मामला कमला नगर (Bhopal News) थाने में पहुंचा है। बागसेवनिया की ही तरह यह प्रकरण पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र तक भी पहुंचा। उन्हें फोन लगाकर कार्रवाई करने के लिए बोलना पड़ा। फिर भी थाना पुलिस ने अपनी मनमर्जी की ही कार्रवाई कर दी।

डायल—100 में तैनात कर्मचारी बोले हम थाने ले गए तो अफसर डांटेंगे

इस मामले में प्रतिक्रिया के लिए कमला नगर थाना प्रभारी निरुपा पांडे (TI Nirupama Pandey) से संपर्क किया गया। उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। पीड़िता अनीता चौबे (Anita Chaubey) पति देवकुमार चौबे उम्र 55 साल है। वे सुरुचि नगर (Suruchi Nagar) में रहती हैं। अनीता चौबे और उनके पति पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हैं। दोनों 21 अक्टूबर की शाम दफ्तार जाने के लिए तैयार हो रहे थे। तभी एक व्यक्ति दुबला—पतला सा दिखने वाला नशे की हालत में घर में घुस आया। उससे देवकुमार चौबे (Devkumar Chaubey) ने भी बातचीत करने का प्रयास किया। लेकिन, वह बोलने को तैयार नहीं हुआ। पीड़िता ने डायल—100 (Dial-100) को कॉल किया और उसे ले गई। कुछ देर बाद वह व्यक्ति फिर आ गया। इस बार अनीता चौबे ने अपने किराएदार के साथ मिलकर उसको घर से बाहर निकाला। इसके बाद वह दूसरे घर में घुस गया। यह देखकर अनीता चौबे ने सीधे पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा (CP Harinarayan Chari Mishra) को कॉल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उनकी शिकायत पर प्रकरण 506/24 चोरी के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया। अनीता चौबे ने बताया कि जब वे एफआईआर के लिए जा रही थी तब भी वह दिखाई दिया था। वह जब अखबार के दफ्तर जा रही थी तो वह रिवेयरा के पास मिला। उसके साथ डायल—100 के कर्मचारी भी थे। उन्होंने उसे  थाने ले जाने के लिए बोला तो पुलिस ने कहा कि यदि ऐसा किया तो थाने के अधिकारी उन्हें फटकार लगाएंगे। थाने में नशे की हालत में घुमने वालों को ले जाने पर डांट पड़ती है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वृद्ध के सिर पर फर्शी मारकर किया हमला
Don`t copy text!