Bhopal Crime: बहन के लिए अपशब्द बोले तो खून बहाया

Share

नाबालिग ने सब्जी काटने का चाकू पेट में घोंपकर किया जानलेवा हमला

Bhopal Attempt To Murder Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) बात ही बात में बहन के लिए अपशब्द बोलने पर एक नाबालिग का खून खौल गया। उसने आव देखा न ताव छुरी निकालकर बुरा बोल रहे युवक के पेट में चाकू घोंप (Bhopal Attempt To Murder) दिया। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। पुलिस ने इस मामले के एक प्रत्यक्षदर्शी रहे युवक की शिकायत पर जानलेवा हमले (Bhopal Knife Stabbed) का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले के आरोपी जो नाबालिग है उसको हिरासत में ले लिया है।

टीटी नगर पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि घटना 21 मई की शाम 5 बजे की है। यहां रवीन्द्र 18 (Ravindra) साल के पेट में चाकू लगा है। उसको नाजुक हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसको नाबालिग ने चाकू मारा था। घटना को देख रहे आकाश थापा (Akash Thapa) ने पुलिस को बताया कि विवाद तुलसी नगर इलाके में स्थित नवीन कन्या  हाई स्कूल के पास की है। रवीन्द्र ने बाल अपचारी की बहन के खिलाफ अपशब्द बोल दिए थे। इस बात से नाराज बाल अपचारी सब्जी काटने का चाकू घर से ले आया। उसने आवेश में आकर रवीन्द्र के पेट में मार दिया। चाकू का वार जानलेवा था इसलिए पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा (Bhopal Knife Attack Case) दर्ज किया है। पुलिस ने बाल अपचारी को हिरासत में लेकर उसको बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। रवीन्द्र की हालत फिलहाल ठीक है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सीएम हाउस के नजदीक तेज रफ्तार बाइक डिवाईडर से टकराई

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!