Bhopal News: ढ़ाबे पर हुए विवाद के बाद किया गया हमला, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया, हमले में टक्कर लगने से कार पलटी
भोपाल। ढाबे पर विवाद के बाद कार चढ़ाकर मारने का प्रयास किया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है।खजूरी सड़क इलाके में फॉरच्यूनर कार चढ़ाकर मारने का प्रयास किया गया। जिस कार में आरोपियों ने फॉरच्यूनर कार चढ़ाई थी उनसे ढाबे पर विवाद हुआ था।पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
कार को मारी थी जोरदार टक्कर
खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थानापुलिस के अनुसार कुशल श्रीवास्तव (Kushal Shrivastav) पिता अशोक श्रीवास्तव उम्र 35 साल अशोका गार्डन थाना (Ashoka Garden) क्षेत्र स्थित सेमरा के पास सौभाग्य नगर (Saubhagya Nagar) में रहता है। वह आईटी इंजीनियर है। कुशल श्रीवास्तव के साथ उसका साला अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) और शनि गुप्ता (Shani Gupta) भैसाखेड़ी स्थित शिवहरे ढाबा (Shivhare Dhaba) पर खाना खाने गए थे। यहां शनिवार—रविवार की दरमियानी रात एक बजे ढ़ाबे पर आरोपी विशाल मीना (Vishal Meena) , अभिनाष मीना (Abhinash Meena) और राजू नागर (Raju Nagar) से विवाद हो गया। इसके बाद ढ़ाबा संचालक और उसके कर्मचारियों ने उनका विवाद सुलझाकर कुशल श्रीवास्तव, शनि गुप्ता और अंकित गुप्ता को रवाना कर दिया। तीनों कार (Car) में सवार होकर घर जा रहे थे। तभी पीछे से उनके वह आरोपी फॉर्च्यूनर कार लेकर पहुंच गए। खजूरी सड़क स्थित भैसाखेड़ी के पास आरोपियों ने कुशल श्रीवास्तव की कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण कुशल श्रीवास्तव की कार पलट गई। हादसे में तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। कुशल श्रीवास्तव को एलबीएस अस्पताल (LBS Hospital) जबकि अंकित गुप्ता और शनि गुप्ता को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती कराया गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक करने के बाद फॉरच्यून कार का नंबर हासिल किया। पुलिस ने बताया कि फॉरच्यूनर कार बैरागढ़ गांव की थी। जिसमें विशाल मीणा और अभिनाष मीना सवार थे। दोनों सगे भाई भी है। फॉरच्यून कार उनके बड़े भाई की है। आरोपी दोस्त राजू नागर उनके साथ में था। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कार को भी जब्त कर लिया है। इस मामले की जांच एसआई अखिलेश त्रिपाठी (SI Akhilesh Tripathi) कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार चढ़ाकर हत्या करने के प्रयास का प्रकरण 15/25 दर्ज किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।