Bhopal News: लाईटर मांगने पर शुरु हुआ था विवाद, हमलावर के खिलाफ थाने में दर्ज है पांच मुकदमे, आदतन दिखाता है क्षेत्र में रंगदारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
भोपाल। कारोबारी को चाकू मारकर हमला कर दिया गया। यह वारदात करने वाला आरोपी आदतन बदमाश है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। जख्मी कारोबारी गन्ने की चरखी लगाता है। उसकी दुकान आरोपी लाईटर मांगने पहुंचे थे।
दुकान में काम करने वाला नौकर गंभीर रुप से जख्मी
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार विवाद 21—22 मई की दरमियानी रात चार बजे हुई। जख्मी दिलीप मंडराई (Dilip Mandrai) पिता नानकराम मंडराई उम्र 31 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह रूप नगर (Roop Nagar) में रहता है। दिलीप मंडराई गन्ने की चरखी चलाता है। दिलीप मंडराई से आरोपी तुषार ने दुकान में भीतर घुसकर सिगरेट जलाने के लिए लाइटर मांगा था। जिसको लेकर दिलीप मंडराई ने विरोध करते हुए कहा कि इतनी रात दुकान बंद होने पर वह अंदर कैसे चला आया। पहले तुषार ने गाली—गलौज कर दी। विरोध करने पर आरोपी तुषार ने मारपीट शुरु कर दी। उसके साथ आमिर, आफताब और विक्रम भी थे। तुषार ने छुरी निकालकर दिलीप मंडराई के हाथ में मार दी। जिस कारण वह लहुलूहान हो गया। इस दौरान बीच—बचाव करने दिलीप मंडराई की दुकान पर काम करने वाला सहयोगी राहुल कौल (Rahul Kaul) आया तो आरोपियों ने उसे भी पीट दिया। मामले की जांच एएसआई जयवीर सेंगर (ASI Jaiveer Sengar) कर रहे है। पुलिस ने 234/24 धारा 308/294/324/506/34 (जानलेवा हमला, गाली—गलौज, धारदार हथियार से वार, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।