Bhopal News: सौलह साल के बालक को धारदार हथियार से वार करके जख्मी किया 

Share

Bhopal News: हमले के पीछे पुरानी रंजिश पुलिस ने बताई वजह, हमला करने वाले विधि विरोधी बालक

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। नबालिग को धारदार हथियार से वार करके बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। हमलावर भी नाबालिग हैं। जिनके खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह है घटनाक्रम जिस पर पुलिस की चुप्पी

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार हमले में जख्मी नाबालिग की उम्र 16 साल है। उसके पिता मजदूरी करते हैं। पुलिस ने बताया कि वह वाजपेयी नगर (Bajpai Nagar) बस्ती में रहता था। नाबालिग की कुछ अच्छे लोगों के साथ संगत नहीं थी। यह देखते हुए उसके पिता ने उसको कोहेफिजा में स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में किराये से रहने भेज दिया। वह भी उसके साथ ही रहने लगे। घटना वाले नाबालिग दोपहर तीन बजे उन्हीं दोस्तों के पास चला गया जिनसे दूरी बनाने के लिए पिता ने मकान बदल लिया था। आरोपियों में शामिल दो विधि विरोधी बालकों ने पूर्व की बातों को लेकर उसके साथ गाली—गलौज कर दी। विरोध करने पर हाथ मुक्कों से उसे पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान धारदार हथियार से किया गया एक वार उसके हाथ में लगा। मामले की जांच एसआई रामविलास सिंह (SI Ramvilas Singh) कर रहे है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 194/25 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Terror Funding Case: : पाॅपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेटवर्क से जुड़े 106 सदस्य गिरफ्तार
Don`t copy text!