Bhopal News: जमीन विवाद को लेकर कुल्हाड़ी, गुप्ती और हंसिया से वार करके जख्मी किया, कई वाहनों में तोड़फोड़, दोनों पक्षों के चार लोग बुरी तरह से घायल

भोपाल। सगे भाईयों के बीच संपत्ति विवाद को लेकर एक ही गुट के दो पक्ष आमने—सामने हो गए। यह खूनी संग्राम भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके के ग्राम तरावली में हुआ। खबर है कि दोनों पक्ष के चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से काउंटर केस दर्ज कर लिया है।
यह है पहला पक्ष जिसमें इन्हें बनाया गया है आरोपी
बैरसिया (Bairasia) थाना पुलिस के अनुसार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इसमें जख्मी पहले पक्ष की तरफ से शबाना खान (Shabana Khan) पति शाहबुद्दीन खान उम्र 42 साल ने प्रकरण दर्ज कराया है। इस मामले में आरोपी उसके देवर फरीद खां (Fareed Khan) , अरमान खान (Arman Khan) , शमीम बी, नसरीन बी, नजमा बी, सरगम बी और बुलबुल को बनाया गया है। पुलिस ने 24 मार्च की रात को प्रकरण 131/25 दर्ज किया। हमले की यह वारदात 24 मार्च की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे हुई थी। शबाना खान ने बताया कि वह तरावली गांव में रहती है। उसके रिश्तेदार फरीद खान के साथ जमीन विवाद चल रहा है। घटना उस वक्त हुई जब खेत में हार्वेस्टर बुलाकर फसल काटी जा रही थी। तभी फरीद खान और उसकी पत्नी शमीम बी (Shamim Bee) आ गई। दोनों गाली—गलौज करते हुए धमकाने लगे। इसी दौरान फरीद खान का बेटा अरमान खान गुप्ती लेकर आया। उसने शबाना खान की मां बिल्किस बी (Bilkis Bee) को पेट में दाहिनी तरफ मारकर उसको लहुलूहान कर दिया। हमले में शबाना खान को हंसिया का वार दाहिने हाथ में लगा है। हमले में फरीद की बेटियां नसरीन बी, नाजमा बी और सरगम भी शामिल थी। उनके पास भी हथियार थे। आरोपियों ने मिलकर वहां खड़ी कार और बाइक में भी जमकर तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने इस मामले में गाली—गलौज, मारपीट, धारदार हथियार से वार करने, धमकाने, तोड़फोड़ और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण दर्ज किया है।
यह है दूसरा पक्ष जिसने यह बोलकर दर्ज कराया प्रकरण
इधर, दूसरे पक्ष की तरफ से फरीद खां पिता स्वर्गीय मोहब्बत खान उम्र 48 साल ने प्रकरण 132/25 दर्ज कराया। उसने बताया कि वह किसानी का काम करता है। भाई शाहबुद्दीन खन (Shahbuddin Khan) से संपत्ति विवाद है। उसके शुजालपुर में रहने वाले चाचा ससुर रईस खान (Rais Khan) , उनका बेटा अमन खान (Aman Khan) , उज्जेन में रहने वाले अमजद खान (Amzad Khan) कार से आकर उसके साथ गाली—गलौज कर रहे थे। रईस खान ने मोहब्बत खान के बेटे अरमान खान को तलवार से उसके सिर पर वार कर दिया। शादाब खान (Shadab Khan) ने डंडे से उसको पीटा। जब विवाद चल रहा था तो वहां शानू खान (Shanu Khan) और शादाब खान बाइक से पहुंचा। वह भोपाल शहर में रहता है। दोनों आरोपियों ने मिलकर उसकी बेटी नजमा खान और पत्नी शमीम बी के साथ मारपीट शुरु कर दी। थाना प्रभारी अरुण शर्मा (TI Arun Sharma) ने बताया कि दोनों परिवार का कहना है कि जमीन का बंटवारा न होने के बावजूद फसल लगाकर उसको काटा जा रहा था। जिस कारण दोनों पक्षों के लोग जख्मी हुए हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।