Bhopal News: पड़ोसियों के बीच चले लाठी—डंडे, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। शौचालय बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद जमकर लाठी—डंडे चले। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके की है। जिसमें पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यह बोलकर आरोपियों ने किया था विरोध
बैरसिया (Bairasia) थाना पुलिस के अनुसार विवाद 26 जनवरी की सुबह नौ बजे हुई थी। घटना ग्राम सोहाया में हुई। यहां रिपोर्ट 46/25 थाने में प्रमोद मेहर (Pramod Mehar) पिता फूल सिंह मेहर उम्र 27 साल ने दर्ज कराई है। वह हमले में जख्मी हुआ है। उसने बताया कि उसका छोटा भाई प्राण सिंह मेहर (Pran Singh Mehar) शौचालय बनाने घर के पीछे गड्ढा खोद रहा था। तभी उसके पड़ोसी सजन सिंह (Sajan Singh) ने आकर विरोध किया। उसका कहना था कि खुदाई से उसके घर की दीवार गिर जाएगी। जबकि सजन सिंह का मकान आरसीसी का बना था। इसी बात को लेकर सजन सिंह और विनीत मेहर (Vineet Mehar) ने दोनों भाईयों के साथ गाली—गलौज करते हुए पीटना शुरु कर दिया। आरोपी ने डंडे से वार करके प्रमोद मेहर के सिर पर हमला किया। बीच—बचाव करने भाई प्राण सिंह मेहर आया तो उसे भी पीटा गया। आरोपियों ने वृद्ध मां पान बाई मेहर (Pan Bai Mehar) को भी पीटा। जिसके बाद यह मामला पुलिस थाने पहुंचा।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।