Bhopal Cop Attack News: सिपाही पर धारदार हथियार से हमला

Share

Bhopal Cop Attack News: आधा दर्जन से अधिक लोगों के नाम सामने आए, जख्मी सिपाही की तस्वीरें हुई वायरल, जिसके बाद आरोपियों के घरों पर पुलिस की कार्रवाई

Bhopal Cop Attack News
यह रक्तरंजित तस्वीर जो बताती है कि बदमाशों ने काफी दुस्साहस किया। फोटो से आप विचलित हो सकते हैं इसलिए ब्लैक एंड व्हाइट में यह दिखाई दे रही है।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal Cop Attack News) कोेहेफिजा इलाके से मिल रही है। यहां एक बार फिर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस पार्टी पर हमला किया गया है। इससे पहले भी कोहेफिजा थाना पुलिस पार्टी पर लॉक डाउन के दौरान चार पहिया वाहन पर सवार बदमाशों ने हमला किया था। पुराने शहर में छह महीने के भीतर हुई यह चौथी घटना है। जिसमें पुलिस विभाग को शरारती तत्वों ने टारगेट करके हमला किया है। ताजा घटना में एक सिपाही को काफी गंभीर चोटें आई है। इस मामले से जुड़े आरोपियों के घरों पर पुलिस ने नगर निगम की मदद से जेसीबी मशीन का डोजर भी चलाया है।

सिपाही की हालात काफी नाजुक

कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार 22—23 जुलाई की रात लगभग चार बजे हवलदार विजय यादव की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें आरोपी अर्सलान, असेरशाह, हैदर भाई, अली भाई, जेद और मुदसिर है। इस मामले में पुलिस ने 523/2021 का मुकदमे में धारा 353/335/307/34 (सरकारी काम में बाधा, गंभीर नुकसान पहुंचाना, जानलेवा हमला और एक से अधिक आरोपी) के तहत केस दर्ज किया गया है। घटना 22 जुलाई की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे की है। पुलिस ने बताया हवलदार विजय यादव (HC Vijay Yadav) और सिपाही विजय बहादुर पर हमला किया गया। जिसमें नेहरु नगर पुलिस लाइन निवासी विजय बहादुर को तीन दर्जन से अधिक टांके आए हैं। उसे हाथ और पीठ पर धारदार हथियार से काफी हमले किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बिजली विभाग के दस्ते पर हमला 

इसलिए किया गया हमला

Bhopal Cop Attack News
पुलिस पर हमले के आरोपी हैदर हसन के मकान को जमींदोज करता निगम का अमला

पुलिस के अनुसार विजय बहादुर (Constable Vijay Bahadir) और विजय यादव पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी आरोपी हमीदिया अस्पताल की पार्किग में जबरन खड़े थे। उन्हें वहां से हटने को कहा गया। इसी बात पर कहासुनी के बाद आरोपियों ने हमला कर दिया। यह खबर मिलने के बाद डीआईजी सिटी इरशाद वली समेत तमाम अधिकारी हमीदिया अस्पताल पहुंचे। घटना को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया जनता की तरफ से मिलने लगी। जिसके बाद कई जगहों पर दबिश देकर मामले में शामिल कुछ संदेहियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पूर्व में कोई रिकॉर्ड नहीं हैं।

अतिक्रमण को किया जमींदोज

Bhopal Cop Attack News
पुलिस पार्टी पर हमले के आरोपी अशिर उर्फ आशु के घर को खाली कराती पुलिस

पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी आधा दर्जन से अधिक जगहों पर बैठकर अपनी दबंगई दिखाते थे। इन जगहों पर जाकर नगर निगम की मदद से वहां के अतिक्रमण को भी हटाया गया। इसमें 6ओ क्लॉक कॉफी सेंटर, होंडा एक्सपर्ट स्कूटर स्पेयर सेंटर, सिटी बिरयानी, वेलकम टी स्टॉल, मेहताब भाई सब्जी वाले, बिग बाईट फास्ट फूड सेंटर, केएमसी पान मसाला सेंटर को हटाया गया। इसके अलावा आरोपियों में शामिल हैदर हसन के गौतम नगर स्थित नारियलखेड़ा के मकान को पुलिस ने नगर निगम की मदद से जमींदोज कर दिया। एक अन्य आरोपी अशिर उर्फ आशु का भी मकान पुलिस ने खाली करा दिया। शातिर बदमाश उमर उर्फ पन्नी के ठिकानों को भी पुलिस ने जमींदोज किया है।

पुराना शहर अनियंत्रित

Bhopal Cop Attack News
हनुमानगंज इलाके में लॉक डाउन के दौरान चाय दुकान खोलने पर बंद कराने पहुंचे पुलिस पार्टी के हमले में जख्मी अफसरों की फाइल फोटो

यह पहला मौका नहीं है जब पुलिस पार्टी पर हमला किया गया है। सर्वाधिक घटनाएं पुराने भोपाल में ही हुई है। लॉक डाउन के दौरान चाय दुकान खोलने पर हनुमानगंज इलाके में पुलिस पार्टी पर हमला किया गया था। इसी तरह एक पखवाड़े पहले ही तलैया इलाके में भी कानून—व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई थी। इसके अलावा पिपलानी स्थित रेस्टोरेंट के सामने भी पुलिस पार्टी पर हमले की घटना सामने आई थी। इस मामले में एसपी भोपाल उत्तर क्षेत्र विजय खत्री का कहना है कि ऐसे लोगों से निपटने के लिए कानून में पर्याप्त धाराएं मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud News: मॉर्डन एक्स—रे मेडिकल एंड पैथोलॉजिकल क्लीनिक संचालक पर एफआईआर

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop Attack News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!