Bhopal News: दुकान में घुसकर गोली मारने के बाद लूटने की कोशिश

Share

Bhopal News: जख्मी होने के बावजूद आभूषण कारोबारी ने वारदात करने वाले युवक को दबोचा, डायल—100 पर कई बार कॉल लगाया लेकिन नहीं मिला रिस्पांस, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। दुकान में घुसकर दो गोली मारकर लूटने की नाकाम कोशिश की गई। यह सनसनीखेज वारदात भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र में हुई। वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया। कारोबारी ने आरोपी युवक को अपने ही प्रयासों से दबोच भी लिया। इसके बाद वह कई बार पुलिस को बुलाने के लिए फोन लगाता रहा। लेकिन, डायल—100 से उसे कोई रिस्पांस ही नहीं मिला। पुलिस अभी कट्टा जहां से लिया उस व्यक्ति के संबंध में जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने वारदात होने की बात कबूल ली है। हालांकि आरोपी ​की गिरफ्तारी को लेकर मौन हैं।

नकाब पहनकर वारदात करने आया था

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह वारदात रोहित नगर (Rohit Nagar) में स्थित अक्षय ज्वैलर्स (Akshay Jewelers) में हुई थी। यहां मनोज जैन (Manoj Jain) का शोरुम हैं। वे बावडिया कला स्थित विष्णु हाईटेक सिटी (Vishnu Hitech City) में रहते हैं। यह वारदात 24 मार्च की दोपहर करीब एक बजे हुई थी। उस वक्त वे दुकान में बैठे हुए थे। उनका कर्मचारी दुकान में काम कर रहा था। इसी दौरान दुकान में एक नकाबपोश युवक आया। उसने पहले सोने की चैन दिखाने को बोला। लेकिन, मनोज जैन को शंका हुई उन्होंने उसे नकाब हटाने को बोला। यह बात सुनते ही आरोपी ने पिस्टल (Pistol) निकाल ली। उसने डराने के लिए एक के बाद एक दो फायर कर दिए। इसके बाद मनोज जैन की नाक पर पिस्टल की बट से वार किया। इस कारण उनकी नाक से खून बहने लगा। इसके बावजूद मनोज जैन और उनके कर्मचारी ने हिम्मत नहीं खोई। उन्होंने लुटेरे को दबोचने के लिए झूम पड़े। उससे पिस्टल छीनने के बाद उसको पहले तबीयत से मजा चखाया। इस दौरान आस—पास दूसरे कारोबारी भी उनकी मदद करने के लिए पहुंच गए थे।

थाना प्रभारी ने भी कर दी पुष्टि

वारदात करने वाला आरोपी शिवम जायसवाल (Shivam Jaiswal) है। वह मूलत इंदौर (Indore) जिले के बड़वाह का रहने वाला है। फिलहाल मिसरोद (Misrod) थाना क्षेत्र स्थित 11 मील पर छह महीने से किराए पर रहता है। यहां उसकी मां भी रहती है। वह भवन निर्माण सामग्री का काम कर रहा था। मौके से आरोपी से छीनी गई पिस्टल भी पुलिस के हवाले कर दी गई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी दुकान के आसपास पहले से खड़ा होकर रैकी कर रहा था। वह उसके खुलने का इंतजार काफी देर से कर रहा था। दुकान के अंदर की हर गतिविधि पर नजर रख रहा था। आरोपी ने दुकान के काउंटर में हाथ डालकर सुधरने आए कुछ जेवरात और गल्ले में रखी नगदी निकाल ली थी। आरोपी को दबोचने के बाद थाने और डायल 100 पर व्यापारी और उसके पड़ोसी दुकानदारों ने कई बार फोन भी लगाए। लेकिन कोई रिस्पांस ही नहीं मिला। इस पूरी घटना में पुलिस की चुप्पी तब टूटी जब आरोपी के पीटने का एक वीडियो (Video) वायरल हुआ। इस मामले में थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर (TI Lokendra Singh Thakur) ने वारदात होने की पुष्टि कर दी है। पुलिस ने हत्या के प्रयास और लूट की कोशिश का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!