पुरानी रंजिश पर दिया वारदात को अंजाम, बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज
भोपाल। घर में घुसकर एक व्यक्ति को जहरीला पदार्थ पिला (Bhopal Jaherkhurani) दिया गया। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। जिस परिवार के साथ यह घटना हुई उसकी पुरानी रंजिश (Bhopal Attack Case) चली आ रही है। इस मामले में आरोपी फिलहाल दो अज्ञात बदमाश है। यह बदमाश नकाब पहनकर आए थे। इधर, पुलिस ने मारपीट के अन्य प्रकरण भी दर्ज किए हैं।
रातीबड़ थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम को बताया कि घटना 12 जून की सुबह 6 बजे की है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद शाम पांच बजे एफआईआर दर्ज की गई। शिकायत बरखेड़ी खुर्द निवासी हेमाबाई पत्नी मांगीलाल उम्र 30 साल ने की है। उसने पुलिस को बताया कि वह योगेश शर्मा के फार्म हाउस (Yogesh Sharma Farm House) में रहती है। पति मांगीलाल (Mangilal) फार्म हाउस में गार्ड की नौकरी करता है। उसकी पुरानी रंजिश चल रही है। जिसका पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। उसको दो नकाबपोश युवक आए और उसको नशीली दवा पिलाकर भाग गए।
पति के बयान लेना बाकी
पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त हेमा (Hema) सो रही थी। पति नशे में होने के कारण बोलने की स्थिति में नहीं है। उसके बयान लेने के बाद आरोपियों का पता चल सकेगा। हालांकि प्राथमिक जांच में पता चला है कि बाइक सवार दो युवक मांगीलाल को दो दिनों से इलाके में तलाश रहे थे। इस संबंध में ग्रामीणों से भी बातचीत की जा रही है।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।