BMC News: निगम के अतिक्रमण दस्ते पर हमला

Share

BMC News: एनजीटी के आदेश पर तहसील कार्यालय करने पहुंचा था कार्रवाई, प्रकरण दर्ज करके आरेापियों को गिरफ्तार किया

BMC News
निशातपुरा थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल कार्यालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे भोपाल नगर निगम (BMC News) के दस्ते पर हमला कर दिया गया। विवाद की स्थिति बनने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद पुलिस ने निगम अमले की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने हंगामा करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मुस्लिमों की दुकानों को टारगेट करने का लगाया आरोप

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार अमला ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण करने वालों के खिलार्फ कार्यवाही करने पहुंचा था। पुलिस ने नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी की शिकायत पर 1100/23 धारा 294/353/506/34 गाली—(गलौज, सरकारी काम में बाधा पहुंचाना, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का मामला) दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण 28 दिसंबर की दोपहर लगभग तीन बजे दर्ज किया गया। शिकायत नासिर खान (Nasir Khan) पिता जाकिर खान उम्र 56 साल ने दर्ज कराई है। वे कोहेफिजा स्थित इन्द्र विहार कालोनी (Indra Vihar Colony) में रहते हैं। उनके साथ टीम में गोविन्द, शाहिद, इस्माईल, छोटे, विनोद और वाहन चालक सलमान थे। यह सभी गुरुवार को न्यू जेल रोड मोतीलाल नगर (Motilal Nagar) में पहुंचे थे। जब अमला जिया उल रहमान की दुकान पर कार्रवाई कर रहा था तब फिरदौस और पप्पू ने हंगामा करना शुरु कर दिया। हंगामा करने वाले लोग मुस्लिमों की दुकानों को टारगेट करने का आरोप लगा रहे थे। जबकि हिन्दू की दुकानें नही तोड़ रहे हो। फिरदौस और पप्पू सभी मुसलमानों को एकजुट होकर विरोध करने की अपील करने लगे। नासिर खान ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी टीम ने बुधवार को आरोपियों की दुकान पर कार्रवाई भी की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर करोद निवासी फिरदौस और पप्पू को गिरफ्तार कर लिया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

BMC News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide News: होटल राम रेसीडेंसी के कमरे में मिली लाश
Don`t copy text!