Bhopal News: हमलावर से है पुरानी रंजिश, गणेश विसर्जन चल समारोह को देखकर लौट रहा था पीड़ित
भोपाल। ऑटो चालक को आंख के नजदीक चाकू से वार करके उसको बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के तलैया थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर, पिपलानी में भी पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया गया है।
यह है पीड़ित जिसको चाकू का वार लगा
तलैया (Tallaiya) थाना पुलिस के अनुसार घटना 18 सितंबर की सुबह लगभग चार बजे हुई थी। हमले में आर्यन बाथम (Aryan Batham) जख्मी है। उसने बताया कि वह झांकियां देखने आया था। तभी भोईपुरा तरफ पैदल जाते वक्त उसे आरोपी युवराज श्रीवास्तव (Yuvraj Shrivastav) मिल गया। उसके साथ पुरानी रंजिश भी है। जिसको देखकर वह गाली—गलौज करने लगा। उसके साथ कुनाल बाथम (Kunal Batham) और सोमेश बाथम (Somesh Batham) भी थे। रोका तो आरोपी युवराज श्रीवास्तव ने चाकू निकालकर मारा। उसका वार आर्यन बाथम के बाएं गाल पर आंख के नजदीक वार कर दिया। जिस कारण वह लहुलूहान हो गया। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 287/24 दर्ज कर लिया है। इधर, पिपलानी पुलिस ने शिवांश गुर्जर (Shivansh Gurjar) पिता सुनील गुर्जर उम्र 19 साल की शिकायत पर गग्गू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। सुनील गुर्जर (Sunil Gurjar) ने बताया कि उसके दोस्त अरुण मंगेशकर के सिर पर नुकीली वस्तु से प्रहार करके लहुलूहान किया गया। पुलिस ने प्रकरण 690/24 दर्ज कर लिया है। दोनों गणेश झांकी देखने के लिए जा रहे थे। घटना आनंद नगर (Anand Nagar) के पास मैन रोड पर 17—18 सितंबर की रात लगभग डेढ़ बजे हुई थी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।