Bhopal News: चेहरे पर फेंका था ज्वलनशील पदार्थ, पुलिस बोली त्वचा रोग डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा वह एसिड तो नहीं

भोपाल। पार्किंग विवाद को लेकर दो युवकों ने हमला कर दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। पिपलानी में ऑटो पार्किंग विवाद को लेकर दो युवकों ने हमला कर दिया। इसमें एक ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया गया। हालांकि वह एसिड है या नहीं इसको लेकर पुलिस त्वचा रोग विशेषज्ञ से अभिमत ले रही हैं। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। हमलावरों में शामिल एक आरोपी की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
ऑटो के कारण हुआ विवाद
पुलिस सूत्रों के अनुसार ज्वलनशील पदार्थ के कारण आकाश मिश्रा (Akash Mishra) पिता विष्णु मोहन मिश्रा उम्र 25 साल के चेहरे में जलन हो रही हैं। वह अत्याधिक पीड़ा में भी है। आकाश मिश्रा पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित आनंद नगर (Anand Nagar) में रहता है। वह फ्रेबिकेशन का काम करता है। आकाश मिश्रा ने कुछ दिनों पूर्व ही ऑटो (Auto) खरीदा है। जिसको वह घर के पास खड़ा करता है। ऑटो के कारण उसके पड़ोसी मदन विश्वकर्मा (Madan Vishwakarma) को असुविधा हो रही थी। इसलिए दोनों पक्षों के बीच कुछ दिन पहे भी विवाद हुआ था। उस वक्त भी पुलिस को बुलाया गया था। पुलिस आई और उसने दोनों पक्षों को सलाह देकर उस दिन मामला शांत करा दिया था। आकाश मिश्रा शुक्रवार शाम सात बजे हथाईखेड़ा डैम से गाय को खदेड़ते हुए अपने घर की तरफ जा रहा था। तभी उसे पड़ोसी आरोपी मदन विश्वकर्मा मिला। उसके साथ एक अन्य आरोपी भी था। उसको वह नहीं पहचानता है। उसके चेहरे पर कुछ पदार्थ फेंका गया। जिससे उसको बुरी तरह से जलन हुई। जख्मी हालत में उसे जेपी अस्पताल (JP Hospital) में इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। मामले की जांच एएसआई अजय वाजपेयी (ASI Ajay Vajpai) कर रहे हैं। हालांकि उनकी तरफ से आधिकारिक बातचीत करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। थाना पुलिस ने प्रकरण 252/25 दर्ज करने की जरुर पुष्टि कर दी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।